पुणे (तेज समाचार डेस्क). सोमवार को पुणे शहर में कोरोना संक्रमित 2 लोगों की मौत के बाद मंगलवार को भी 4 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. इन चार मौतों के साथ ही पुणे में कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या अब 38 हो गई है. इसके अलावा मंगलवार को ही औरंगाबाद में एक और अहमदनगर के कोपरगांव में एक मरीज की मौत होने की खबर है.
– 38 पहुंची मृतकों की संख्या
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में महाराष्ट्र पहला राज्य बन गया हैं. राज्य में दिन ब दिन कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैं. जानकारी के मुताबिक सोमवार को दो मरीजो की मौत के बाद लगातार दूसरे दिन पुणे में कोरोना की चपेट में आये चार मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद पुणे में इस बीमारी से मरनेवालों की संख्या 38 तक पहुंच गई है. पुणे में मंगलवार को जिन चार मरीजों की मौत हुई है उनमें एक युवक और तीन महिलाएं शामिल हैं. ये सभी अलग- अलग विकारों से ग्रस्त बताए गए हैं. मरनेवाले मरीजों में शामिल 27 वर्षीय युवक यकृत के विकार से ग्रस्त था. 50 वर्षीय महिला ब्लडप्रेशर, 42 वर्षीय महिला दमा, डायबिटीज, ब्लडप्रेशर जैसे कई विकारों से ग्रस्त थी. इसके अलावा मरनेवाली महिलाओं में एक 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं, वह भी मूत्रपिंड के विकार से ग्रस्त थी.
– औरंगाबाद में कोरोना से एक और मौत, दो पहुंचा मृतकों का आंकड़ा
कोरोना संक्रमित शहर के आरेफ कालोनी निवासी एक 68 वर्षीय व्यक्ति ने सरकारी घाटी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा है. 12 दिन पूर्व पुणे से लौटा उनका 38 वर्षीय आईटी कंपनी में कार्यरत इंजीनियर पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसकी हालत ठीक होने पर आज उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई. परंतु, उसके पिता कोरोना संक्रमित होकर मंगलवार की अपरान्ह अपनी जान गंवा बैठे. इसके साथ ही औरंगाबाद में मृतकों की संख्या दो हो गई है.
घाटी अस्पताल की डीन डॉ. कानन येलीकर ने आरेफ कालोनी निवासी तथा इंजीनियर के पिता के मौत की पृष्टि करते हुए बताया कि उस व्यक्ति के पहले दो स्वैब के नमूने निगेटिव आए थे. छह दिन पूर्व अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के चलते इलाज के लिए सरकारी घाटी अस्पताल में भरती कराया गया था. रविवार के सुबह से वह व्यक्ति वेंटिलेटर पर था. इलाज के दौरान उस व्यक्ति ने मंगलवार की अपरान्ह दम तोड़ा है. डॉ. येलीकर ने बताया कि उस व्यक्ति के 8 अप्रैल को स्वैब के नमूने जाचं के लिए भेजे गए थे. वह रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 11 अप्रैल को लिए दूबारा लिए गए स्वैब की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. कोरोना पीडि़त दो मरीजों के जान गंवाने से औरंगाबाद वासियों में दहशत का माहौल है.
कोपरगांव में भी एक की मौत
अहमदनगर के कोपरगांव की 60 वर्ष उम्र की कोरोना संक्रमित महिला की मंगलवार सवेरे अहमदनगर के जिला सरकारी अस्पताल में मौत हुई. नगर जिले में कोरोना का इलाज किए जा रहे मरीजों में इस महिला की मृत्यु प्रथम मृत्यु है. इस कारण जिले में भारी हडकंप मचा है. इस महिला की मौत से नगर जिले में कोरोना के मृतकों की संख्या 2 हुई है. कोपरगांव के लक्ष्मी नगर परिसर की यह महिला कोरोना संक्रमित होने का विवरण 10 अप्रैल को मिला था. इस कारण उसे जिला सरकारी अस्पताल से नगर के बूथ अस्पताल में इलाज के लिए रखा गया था. लेकिन सांस लेने की तकलीफ बढने से महिला की तबीयत अधिक खराब होने पर उसे फिर से जिला सरकारी अस्पताल में दाखिल किया था. मंगलवार सवेरे इस महिला की मौत हुई. कुछ दिन पहले श्रीरामपुर के एक युवक की पुणे के ससून अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हुई थी. इस महिला की मौत के बाद अब नगर जिले में कोरोना के मृतकोंकी संख्या 2 हुई है.