चंडीगढ़(तेज समाचार डेस्क): चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा रनवे विस्तार और मरम्मत के काम के लिए शनिवार से 31 मई तक बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने यहां इस बात की जानकारी दी। चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा, “12 मई से 31 मई तक चंडीगढ़ से किसी भी नागरिक और सैन्य उड़ान का परिचालन नहीं किया जाएगा।” इस 20 दिनों के बंद के कारण एक लाख यात्री प्रभावित होंगे, विशेषकर गर्मियों की छुट्टियां के दौरान।
रनवे मरम्मत का यह दूसरा चरण है। इसके तहत रनवे की लंबाई मौजूदा 9,000 फीट से बढ़ाकर 10,400 फीट की जाएगी। मरम्मत का पहला चरण 12 से 26 फरवरी के बीच हुआ था। इस विस्तार से बड़े विमानों के परिचालन में आसानी होगी, जिससे विमान कंपनियां चंडीगढ़ को यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से जोड़ पाएंगी।
यह हवाईअड्डा भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के लिए सीमांत अड्डा है। हवाईअड्डा बंद रहने के दौरान वायुसेना ने अपने सभी विमानों को उत्तर भारत के दूसरे अड्डों पर स्थानांतरित कर दिया है।