पुणे (तेज समाचार डेस्क). लॉकडाउन में फंसे लोग पैदल, दोपहिया, चार पहिया वाहनों व हर संभव साधन से अपने ग्रामगृह जाने निकल रहे हैं. कई जगहों पर प्रवासी मजदूर व अपने गांव लौट रहे अन्य लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रविवार को पुणे में इंदापुर के पास सामने आया है. इसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव जा रही एक दंपति भीषण हादसे की चपेट में आकर मौत का शिकार बन गई. आज सुबह साढ़े 11 बजे करीब उन्हें एक कार ने तब ठोकर मार दी जब वे गागरगांव की लोंढे बस्ती के पास पानी पीने के लिए रुके थे.
दयानंद कुंडलिक दुपारगुडे व सुवर्णा दयानंद दुपारगुडे निवासी सिंहगड रोड, धायरी गारमला मूल निवासी निलेगांव, तुलजापूर, उस्मानाबाद ऐसा मृत दंपति का नाम है. उनके भतीजे वैभव शुक्रचार्य दुपारगुडे निवासी सिंहगड रोड, धायरी गारमला ने इंदापूर पुलिस थाने में कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपने चाचा-चाची के साथ रविवार की सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुणे के सिंहगढ़ रोड अपने मूल गांव निलेगांव, तुलजापूर जाने के लिए निकले थे. पुणे- सोलापूर हाईवे ने जाने के दौरान सुबह साढ़े 11 बजे के करीब वे इंदापुर तालुका के गागरगांव (लोंढेबस्ती) के पास रोड के किनारे रुक कर पानी पी रहे थे. तब पुणे की दिशा से आई एक तेज रफ्तार कार ने दुपारगुडे दंपति को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों पति पत्नी कार के बोनट पर उड़कर टकराये और जमीन पर गिर गए. उन्हें इंदापुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण में ही उन्हें मृत घोषित कर दिया.