अहमदनगर (तेज समाचार डेस्क). नगर के जिला सरकारी अस्पताल में गुरुवार को जुड़वा बच्चों को जन्म देनेवाली कोरोना संक्रमित मां की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. इस दौरान शुक्रवार सुबह मिले 60 लोगों के टेस्ट रिपोर्ट में 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं. शेष 51 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग ने दी है.
– आईसीयू में चल रहा था इलाज
जानकारी के अनुसार मृतक महिला मुंबई से नगर तहसील के निंबलक गांव में आयी थी. उसकी जांच करने पर कोरोना का संक्रमण स्पष्ट हुआ था. गुरुवार सुबह नगर के जिला सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने सिजेरियन कर उसकी डिलिवरी करने पर महिला ने एक बेटा और एक बेटी ऐसे जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. डिलिवरी के बाद महिला को आयसीयू में रखा गया था. लेकिन इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह महिला की मौत हो गई.
– 60 में से 9 लोग संक्रमित
इस दौरान नगर के कोरोना टेस्ट लैब से शुक्रवार को कुल 60 लोगों के रिपोर्ट प्राप्त हुए. उनमें से 51 लोगों के रिपोर्ट निगेटिव और 9 लोगों के रिपोर्ट पाजिटिव आए हैं. घाटकोपर से अकोले तहसील के पिंपलगांव खांड में आया व्यक्ति, ठाणे से पारनेर तहसील के हिवरे कोरडा में आया 1 व्यक्ति, चाकण (पुणे) से शेवगांव तहसील के ढोरजलगांव में आया 1 व्यक्ति, संगमनेर में 2, राहाता तहसील के निमगांव में 4 ऐसे कुल 9 लोग शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाए गए है. इस कारण अब नगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 112 हो गई है.