पुणे (तेज समाचार डेस्क). यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से दिल्ली गए 325 विद्यार्थी सोमवार की सुबह करीब सवा तीन बजे विशेष ट्रेन से पुणे पहुंचे. इन विद्यार्थियों में पुणे जिले के 97 विद्यार्थियों का समावेश है. पुणे पहुंचने के बाद सभी विद्यार्थियों की जांच की गई. इस स्वास्थ जांच में कोई भी विद्यार्थी संक्रमित नहीं पाया गया, लेकिन सभी विद्यार्थियों के हाथ पर होम क्वारंटाइन का ठप्पा लगा कर पीएमपीएमएल बस से उनके घर भेजा गया. कुछ विद्यार्थी अपने निजी वाहनों से उनके घर रवाना हुए. विद्यार्थियों ने पालकों ने उनके बच्चों को सुरक्षित दिल्ली से लाने पर जिलाधिकारी नवल किशोर राम सहित समन्वय अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी अमृत नाटेकर के प्रति आभार व्यक्त किया.