औरंगाबाद (तेज समाचार डेस्क). शहर के किलेअर्क में मनपा द्वारा बनाए गए कोविड सेंटर से रविवार की देर रात कोरोना संक्रमित दो कैदियों के फरार होने की घटना अभी ताजा ही थी कि उसके चंद घंटो बाद सरकारी घाटी अस्पताल के आयसीयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज फरार हो गया. यह घटना मंगलवार की सुबह करीब 6.30 बजे सामने आयी. घाटी अस्पताल से फरार हुए कोरोना संक्रमित मरीज शहर के गणेश नगर का निवासी हैं, जिसकी उम्र 38 वर्षीय है.
– सुरक्षा रक्षक को चकमा देकर भागा मरीज
मिली जानकारी के अनुसार गणेश नगर के 38 वर्षीय उक्त मरीज को सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद घाटी के आयसीयू में भरती कराया गया था. मंगलवार की सुबह घाटी के आयसीयू के बाहर सुरक्षा रक्षक तैनात थे. उन्हें चकमा देकर गणेशनगर निवासी उक्त कोरोना संक्रमित मरीज घाटी अस्पताल से सुबह 6.30 बजे फरार होने में कामयाब हुआ. कोरोना मरीज के घाटी अस्पताल से भागने की घटना की पृष्टि करते हुए शहर के बेगमपुरा थाना के पीआय सचिन सानप ने बताया कि घाटी अस्पताल प्रशासन ने इस घटना को लेकर शिकायत दी है. इसी शिकायत पर फरार हुए उक्त कोरोना संक्रमित मरीज के खिलाफ बेगमपुरा थाने में अपराध दर्ज किया गया है.
– रविवार को फरार हुए थे दो शातिर कैदी
ध्यान रहे कि रविवार की देर रात किलेअर्क में मनपा द्वारा बनाए गए कोविड सेंटर से दो कोरोना पॉजिटिव हर्सूल जेल के कैदी फरार हुए है.इस घटना के बाद भी प्रशासन ने सीख न लेने को लेकर आश्चर्य जताया जा रहा है. उस घटना के करीब 36 घंटो बाद ही घाटी अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव मरीज फरार हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के जानकारों का मानना है कि लोग इस बीमारी को लेकर काफी डरे हुए है. ऐसे में कोविड सेंटर से कैदी तथा घाटी अस्पताल से मरीज का फरार होना शहर वासियों के लिए घातक है.