औरंगाबाद (तेज समाचार डेस्क). बीते रविवार की देर रात मनपा द्वारा शहर के किलअर्क में बनाए गए कोविड सेंटर के कमरे के खिडकी की सलाखे मोडकर कोरोना संक्रमित दो शातिर कैदी फरार हुए थे. उसमें से एक कैदी को गिरफ्तार करने में शहर की सिटी चौक पुलिस कामयाबी हुई. कोविड सेंटर से फरार हुआ कैदी सैयद सैफ कोरोना संक्रमित था. इसके बावजूद सिटी चौक थाना के चार कांस्टेबलों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसे दिल्ली गेट परिसर से गिरफ्तार किया.
– रविवार को फरार हुए थे दो कैदी
बता दे कि बीते सप्ताह हर्सूल जेल के 29 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उनमें से 19 कैदियों को मनपा द्वारा किलेअर्क परिसर में बनाए गए कोविड सेंटर में इलाज के लिए भरती कराया गया था. रविवार की देर रात कोविड सेंटर एक कमरे के खिडकी की सलाखे मोडकर शातिर अपराधी सैयद सैफ सैयद असद व अकरम खान अयाज खान फरार होने में कामयाब हुए थे. इस घटना के बाद हर्सूल जेल प्रशासन में हडकंप मचा था. कोविड सेंटर से फरार हुए दो कैदियों को पकडऩे के लिए शहर की बेगमपुरा पुलिस व हर्सूल जेल के कर्मचारी जंग जंग पछाड रहे थे.लेकिन, उनके हाथ कामयाबी नहीं लगी.
– जान जोखिम में डाल कर पुलिस ने पकड़ा
इसी दरमियान बुधवार की दोपहर को सिटी चौक पुलिस थाना के कर्मचारी देशराज मोरे, शंकपाल, गायकवाड व पटेल को जानकारी मिली कि सैयद सैफ दिल्ली गेट परिसर में आ रहा है. इसी जानकारी पर सिटी चौक पुलिस ने उसे जाल बिछाकर गिरफ्तार किया. कोविड सेंटर से फरार हुए कैदी सैयद सैफ कोरोना से संक्रमित था. इसके बावजूद सिटी चौक थाना के कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर 24 वर्षिय कैदी सैयद सैफ को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.
– जल्द ही दूसरा कैदी भी पकड़ा जाएगा
सिटी चौक पुलिस ने उस कैदी को तत्काल हर्सूल जेल प्रशासन के हवाले किया. हर्सूल जेल के अधीक्षक हिरालाल जाधव ने बताया कि सिटी चौक पुलिस ने फरार कैदी सैयद सैफ को हमारे हवाले किया है. वह फंसाने के मामले में सजायाफ्ता है. जाधव ने विश्वास जताया कि जल्द ही फरार हुआ दूसरी कैदी अकरम खान अयाज खान हमारे गिरफ्त में होगा.