पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुणे के एक पेट्रोल पंप ने अनूठा प्रयास शुरू किया है. यहां ग्राहक अब खुद ही मशीन से पाइप उठाकर पेट्रोल भर सकते हैं. पेट्रोल पंप की और से बताया गया कि यह पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के तहत किया गया है, लेकिन सोशल मीडिया में लोग पूछ रहे हैं कि जब कई ग्राहक इसे छुएंगे तो संक्रमण का खतरा बढ़ेगा नहीं? महाराष्ट्र में किसी पेट्रोल पंप द्वारा इस तरह का यह पहला प्रयोग किया गया है.
– कर्मचारी बताएंगे कैसे खुद भरे ईंधन
इसके जबाव में पेट्रोल पंप की और से बताया गया कि पेट्रोल स्टेशन पर पहुंचने के बाद सबसे पहले ग्राहक को सैनिटाइजर दिया जाएगा. वहां मौजूद कर्मचारी बताएंगे कि किस तरह आप खुद ईंधन भर सकते हैं. पेट्रोल भरने के बाद वहां लगी कार्ड स्वैपिंग मशीन और क्यूआर कोड के माध्यम से ग्राहक खुद ही पेमेंट कर सकता है. ग्राहकों का कहना है कि यह प्रयास सराहनीय है और इससे सालों से चली आ रही पेट्रोल चोरी की शिकायत का भी समाधान हो जाएगा. ग्राहक संतुष्टि के साथ पेट्रोल भरवाकर वहां से जा सकेगा.