पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). बढ़ते अपराध की नकेल कसने में जुटी पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के निगड़ी थाने की टीमों ने छह अलग-अलग कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए 36 मोबाईल, 9 दोपहिया, एक ट्रक और 16 किलो गांजा आदि कुल 15 लाख 95 हजार 460 रूपए का माल बरामद किया है. इसके साथ ही एक कार्रवाई में दो तड़ीपार गुंडे भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इन छह कार्रवाइयों में कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही 6 नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया गया है. उनसे अब तक 16 आपराधिक मामले उजागर हुए हैं. शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में निगड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील टोणपे और पुलिस निरीक्षक (क्राइम) राजेन्द्र निकालजे ने इन कार्रवाइयों के बारे में जानकारी दी.
बुधवार की रात आकुर्डी परिसर में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस सिपाही अमोल सालुंखे और भूपेंद्र चौधरी ने एक मोटारसाइकिल पर सवार होकर जा रहे तीन लोगों को रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे. तीनों को हिरासत में लेकर तलाशी लेने पर उनके पास से दो चाकू बरामद हुए. उन तीनों ने मिलकर पिंपरी, चिंचवड, निगडी, चिखली, भोसरी परिसरों में मोबाईल और वाहन चोरी की वारदातें स्वीकार की है. उनसे 28 मोबाईल, दो दोपहिया और चाकू आदि चार लाख 48 हजार दहा रुपए का माल बरामद किया गया. इस मामले एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लेकर अभिषेक लक्ष्मण भोसले (19) और विशाल ऊर्फ जंगल्या हिरालाल लष्करे (20, दोनों निवासी कालेवाडी, पुणे) को गिरफ्तार किया गया.
– नाबालिगों से बरामद हुई 6 दोपहिया
दूसरी कार्रवाई में मोहम्मद खलील गुलामहसन (21, निवासी निगडी, मूल निवासी जम्मू कश्मीर) के घर से उनका और उनके दोस्त का मोबाइल चोरी की वारदात सुलझाई गई. पुलिस नाईक सतीश ढोले को पता चला कि चोरी किया गया मोबाईल फोन अजय अनिल साबले (20, निवासी अजंठानगर, चिंचवड) इस्तेमाल कर रहा है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर मोबाइल चुराए हैं. उसे गिरफ्तार कर उसके दोनों साथियों को हिरासत में लेकर उनसे 68 हजार रुपये के 8 मोबाईल फोन बरामद किए गए. तीसरी कार्रवाई में पुलिस नाईक रमेश मावसकर को मुखबिर से मिली जानकारी के मुताबिक निगड़ी के भक्ति- शक्ति चौक में तीन कम उम्र के लड़कों को हिरासत में लेकर उनसे एक लाख 34 हजार रुपये की 6 मोटारसाइकिल जब्त की गई.
– जीपीएस डिवाइस के जरिये बरामद हुआ ट्रक
चौथी कार्रवाई में पुलिस ने 9 जुलाई को नारायण गुणाजी तांबवे (55, निवासी निगडी, पुणे) के करीबन छह लाख रुपये के ट्रक चोरी की वारदात को सुलझा लिया गया. ट्रक में लगे जीपीएस डिवाइस के जरिए तकनीकी जांच के बाद पुलिस हवलदार किशोर पढेर और विलास केकाण ने सांगली स्थित नरसोबाचीवाडी में जाकर विजय मारुती शिंदे (35, निवासी पोखरी, आष्टी, जिला बीड), सोमनाथ लक्ष्मण पंदीखोडे (28, निवासी आरबुजवाडी, गंगाखेड, जिला परभणी) को गिरफ्तार कर उनसे ट्रक बरामद कर लिया. इसी प्रकार से हवलदार किशोर पढेर और विलास केकाण ने पांचवीं कार्रवाई में मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार निगड़ी ओटास्कीम में जाल बिछाकर एक गांजा तस्कर को धरदबोचा. मंटू चंद्रभूषण पासवान (46, निवासी आजाद चौक, निगडी) को गिरफ्तार कर उसके पास से 16 किलो 300 ग्राम का 3 लाख 45 हजार 450 रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया. उसे येरवडा जेल भेजा गया है.
– 13 आपराधिक मामले उजागर
छठी कार्रवाई में दो शातिर बदमाश, जिन्हें दो साल के लिए पुणे जिले से तड़ीपार किया गया है, पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दीपक शहाजी रिठे (22, निवासी ओटास्कीम, निगडी), सोमनाथ हनुमंत लष्करे (22, निवासी ओटास्कीम, निगडी) ऐसे गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम हैं. दीपक को फरवरी 2019 और सोमनाथ को जनवरी 2019 में जिले से तड़ीपार किया गया है. निगड़ी पुलिस की इन कार्रवाइयों से अलग- अलग पुलिस थानों में दर्ज 13 आपराधिक मामले उजागर हुए हैं और 16 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है. इन कार्रवाइयों को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील टोणपे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) राजेंद्र निकालजे, सहायक पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सोनवणे, कर्मचारी किशोर पढेर, सतीश ढोले, विलास केकाण, रमेश मावसकर, विनोद व्होनमाने, विजय बोडके, राहुल मिसाल, तुषार गेंगजे, प्रवीण मुलूक, सोमनाथ दिवटे, मितेश यादव, अमोल सालुंके, भुपेंद्र चौधरी की टीम ने अंजाम दिया.