पुणे (तेज समाचार डेस्क). सोशल मीडिया ट्रेड के नाम पर नागरिकों से 3700 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाली आयुषी मित्तल नामक फरार महिला को नोएडा एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस ने पुणे के कोंडवा परिसर से मंगलवार की रात को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले के मुख्य आरोपी अनुभव मित्तल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. बताया जाता है कि आयुषी लगातार पुलिस को चमका दे कर निकल जाती थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुभव मित्तल नामक व्यक्ति ने अगस्त 2016 में सोशल मीडिया ट्रेड नाम से व्यवसाय की शुरुआत की. आयुषी इस व्यवसाय की डॉयरेक्टर थी. कंपनी का सदस्य होने के लिए शुल्क लेने के साथ ब्लेज इन्फो सुलोशन नामक संकेतस्थल पर दी गयी लिंक को लाइक करना होता था. यह लिंक लाइक करने के लिए कमिशन दिया जाता था. पैसे का लालच देकर सिर्फ सात महीने में साढ़े छह लाख लोग इस कंपनी के सदस्य हो गए थे. लोगों के जुड़ने के बाद इकट्ठा हुए 3700 करोड़ रुपए का गबन कर अनुभव व आयुषी दोनों फरार हो गए थे. पुलिस ने मित्तल सहित छह लोगो के खिलाफ मामला दर्ज़ किया था. इस मामले के मुख्य आरोपी अनुभव मित्तल को उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुछ समय पूर्व ही गिरफ्तार किया था. लेकिन आयुषी पुणे में आकर छिपी थी. पुलिस लगातार उसका पीछा कर रही थी. आखिरकार मंगलवार की रात को पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.