पुणे (तेज समाचार डेस्क). लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों की खुदकुशियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुणे में गत सप्ताह भर में 10 लोगों ने निराशा के चलते मौत को गले लगाया है. इस कड़ी में गुरुवार को एक और मामला जुड़ गया है. इसमें लॉकडाउन के कारण होटल बंद रहने से तंगहाल व्यवसायी ने फांसी लगाकर जान दे दी.
– होटल में ही लगा ली फांसी
गुरुवार की सुबह सिंहगढ़ रोड पर धायरी इलाके के एक होटल में यह घटना सामने आयी है. प्रेमनाथ कृष्णा शेट्टी (43, होटल राज, धायरी, पुणे) ऐसा मृतक का नाम है. वे होटल राज रेस्टोरेंट एंड बार में बतौर प्रबंधक कार्यरत थे. गत सात साल से वे इस होटल को चला रहे थे. कोरोना की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाऊन के कारण गत चार माह से होटल बन्द है. इसके कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रेमनाथ ने होटल में ही पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार सुबह जब होटल के एक कर्मचारी ने होटल खोला तब वे फांसी से झूलते नजर आए.
– निराशा में उठाया घातक कदम
इस घटना की जानकारी मिलते ही सिंहगढ़ रोड पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने प्रेमनाथ की बॉडी को नीचे उतारकर अस्पताल भेज दिया. पुलिस को मरने से पहले उनका लिखा सुसाइड नोट मिला है. इसमें प्रेमनाथ ने कहा है, मेरी आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाय. लॉकडाउन के चलते होटल बन्द रहने से निराशा के कारण यह कदम उठाने की बात भी शेट्टी ने सुसाइड नोट में कही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बहरहाल कोरोना के बाद लागू किये गए लॉक डाउन के चलते कई लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. निराश होकर खुदकुशी जैसा कदम उठा रहे हैं. आत्महत्या के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेकर पुणे पुलिस ने ऐसे लोगों को कॉउंसलिंग देने के लिए अलग टीम गठित की है.