पुणे (तेज समाचार डेस्क) इस महंगाई के दौर में लोगों को एक अच्छी खबर मिल सकती है. जल्द ही गाय के दूध का भाव 4 रुपए तक कम होगी. प्रति लीटर 4 चार रुपए कम करने का निर्णय राज्य के निजी उद्योजकों ने बारामती में हुई बैठक में ली. इसमें २१ उद्योजक शामिल थे. ऊर्जा दूध के अध्यक्ष प्रकाश कुतवल ने बताया कि यह दर इस महीने की 16 तारीख से लागू होगा. मौजूदा समय में प्रति लीटर गाय का दूध ४२ रुपए बिकता है. यानी यह 3८ रुपए में मिलेगा. जबकि ग्रामीण में इसका दर ४० से घटकर 3६ रुपए हो जाएगा.