जलगांव. अमलनेर तहसिल के अमलगांव यह 3 पूर्व विधायक का गांव एवं तथा विद्यमान विधायक शिरीष चौधरी का गांव हैं. गावं के शिक्षा, स्वास्थ तçथा कायदा एवं सुव्यवस्था निर्माण करनेवाले अवैध धंदा बंद नहीं होने से ग्रामस्थों ने महात्मा गांधी के जयंती दिन से तहसिल कार्यालय के सामने लाक्षणिक अनशन शुरू किया हैं. अमलगांव यहं पूर्व शिक्षामंत्री स्व. शरदचंद्रिका पाटील, पूर्व विधायक डा. सुरेश पाटील, पूर्व विधायक मधुकर पाटील का मूल गांव हैं, तथा विद्यमान विधायक शिरीष चौधरी का दादी का गांव हैं. लेकिन उसके बाद भी गावं में अभी भी स्मशानभूमी नही हैं. गाव के नदी पर पूल की स्थिती अत्यंत खराब हुई हैं. ग्राणिम अस्पताल में दवाईयां नहीं होने से मरिजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. खूला शौचमुक्त की स्थिती खराब हैं. गावं में जुआ चलता हैं. रेशन दुकान में नियमीत राशन नहीं मिलता हैं. इसलिए इन सभी समस्यों को हल निकाल के लिए गावं के नागरीक श्याम सोनवणे ने अनशन शुरू किया हैं. तथा कोटवारी पर हुए हमले के निषेध में रेत चोरा के खिलाफ अनंत निकम ने तहसिल कार्यालय के सामने अनशन शुरू किया हैं. अवैध रेत यातायात के खिलाफ कड़क कारवाई करने की मांग निकम ने की हैं.