पुणे. आईसीआईसीई बैंक के एटीएम में भरने के लिए दी गई 4 करोड़ 94 लाख रुपए की राशि लेकर भागे कार चालक को हडपसर पुलिस ने कर्नाटक पुलिस की मदद से कुछ दिन पूर्व पूरे पैसे समेत गिरफ्तार कर लिया. कर्नाटक से पुणे में लाने के बाद न्यायालय में पेश करने पर ११ अक्टूबर तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. यह घटना 29 सितम्बर को रात आठ बजे के करीब घटी.
हडपसर पुलिस के पीआई विष्णु पवार के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया आरोपी नारायण बबन खेडेकर ‘सिक्योर वैल्यू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी में वाहन चालक है. उसे शुक्रवार को हडपसर के ससाणेनगर में मौजूद आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में पैसे भरने के लिए भेजा था. उसके साथ में सिक्योर वैल्यू इंडिया प्रा लि. कंपनी के सुरक्षा रक्षक सहित अन्य अधिकारी भी थे. यह सभी शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब एक पीले रंग की गाड़ी से ससाणेनगर के एटीएम के पास जैसे ही पहुंचे तो कर्मचारी व सुरक्षा रक्षक कुछ टाइम के लिए गाड़ी से बाहर उतर गए. इसी मौके का फायदा उठाकर चालक नारायण खेडेकर गाडी सहित चार करोड़ 94 लाख रुपए लेकर फरार हो गया. सुरक्षा रक्षक व कर्मचारी ने जब देखा की वो गाडी लेकर भाग रहा है, तब उन्होंने उसे रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह सब को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया. कर्मचारियों ने तुरंत आकर हड़पसर पुलिस में रपट दर्ज़ कराई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए शहर के बाहर जाने वाले रास्तों की नाकाबंदी की लेकिन तब वह शहर की सीमा से बाहर जा चुका था. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से गाडी की दिशा पता की उसके बाद उसके मोबाइल की लोकेशन का पता लगाया, तब पुलिस को मालुम चला कि चोर कर्नाटक के हवेरी जिले में जा छिपा है. जिसके बाद पुलिस ने कर्नाटक पुलिस को सूचित किया व हडपसर पुलिस की 2 टीम बनाकर कर्नाटक में भेजी गई. जिसके बाद कर्नाटक पुलिस और हडपसर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी को धर दबोचा. इस कार्रवाई में कुल 100 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की टीम शामिल हुई. आरोपी ने चुराए हुए पैसों से सिर्फ चार हजार रुपए ही खर्च किये गए है, बाकी के पैसे वैसे के वैसे रखे है.
यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त दीपक साकोरे, पंकज डहाणे, गणेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त समीर शेख, संजय निकम, हडपसर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विष्णु पवार व उनकी टीम द्वारा की गई.