पुणे (तेज समाचार डेस्क). शहर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है. साथ ही मरनेवालों की तादाद भी बढ़ती जा रही है. कोरोना से कल 4 लोगों की जान चली जाने के बाद अब गुरुवार को और 4 लोंगो की बलि कोरोना ने ली है. इसी तरह से कोरोना से मरनेवालों की तादाद बढ़कर 45 हो गई है. ऐसी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई.
– 1 पुरुष व 3 महिलाओं का समावेश
गुरुवार को कोरोना से मरे हुए संक्रमितों पर शहर के ससून अस्पताल में उपचार चल रहे थे. इन 4 में 3 महिलाओं का समावेश हैं. इसमें गंज पेठ इलाके 54 वर्षीय पुरुष का समावेश है. तो वाकडेवाड़ी इलाके के 65 साल की महिला, कोंढवा इलाके की 47 वर्षीय महिला व गुलटेकडी स्थित 55 वर्षीय महिला का समावेश है. का समावेश है. इससे अब शहर में चिंता जताई जा रही है. लोगों को कोरोना के अलावा दूसरी भी बीमारियां थी. इसी तरह से अब कोरोना से मरनेवालों की तादाद बढ़कर 45 हो गई है. इस बीच शहर में दिन भर में 19 से अधिक कोरोना संक्रमित लोग पाए गए है. इससे अब कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद 400 सेअधिक हो गई है. ऐसी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई.