पुणे (तेज समाचार डेस्क). लॉकडाउन के और उससे उपजी स्थिति में कोई भी मजदूर रोजगार से वंचित ना रहें, इसके लिए जिले में रोजगार गारंटी योजना के तहत कामों की शुरुआत की गई है. इसके तहत अब तक करीब 4 हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है, ऐसी जानकारी जिला परिषद प्रशासन की ओर से दी गई है.
– 338 ग्राम पंचायतों में 696 कामों की शुरुआत
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद ने बताया कि, ग्रामीण इलाकों में मजदूरों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से रोजगार गारंटी योजना के तहत कामों के मंजुरी को गति दी जा रही है. अब तक जिले के 338 ग्रामपंचायतों में 696 कामों को शुरूआत की गई है. इसके तहत अब तक जिले में 4 हजार 41 मजदूरों के हाथों को काम मिल गया है. उन्होंने बताया कि, हर एक ग्रामपंचायत ने कम से कम 3 से लेकर 5 कामों तक की जल्द मंजुरी देकर उन्हें शुरू कराने के कड़े निर्देश दिए गए है. इतना ही नहीं बल्कि इस दिशा में ढिलाई दिखाने वाली ग्रामपंचायतों पर कार्रवाई की जाएगी. पुणे जिले के लिए रोजगार गारंटी के तहत किए जाने वाले कामों के लिए 106 करोड़ का कृति प्रारूप तैयार किया गया है. इसमें करीब 25 हजार काम प्रस्तावित है. इनमें से करीब आधे काम ग्रामपंचायतों के माध्यम से तथा बाकी काम राज्य सरकार के माध्यम से किए जाएंगे. इन सभी कामों के माध्यम से जिले में करीब 25 हजार मजदूरों को काम मिलने का विश्वास आयुष प्रसाद ने जताया.
– तहसील निहाय चल रहे काम
जिले की विभिन्न तहसीलों में काम किए जा रहे है. इसके तहत आंबेगांव तहसील में 33, बारामती तहसील में 71, भोर तहसील में 85, दौंड तहसील में 43, हवेली तहसील में 13, इंदापुर तहसील मे 128, खेड तहसील में 43, मावल तहसील में 76, मुलशी तहसील में 5, पुरंदर तहसील में 21, शिरुर तहसील में 75 और वेल्हा तहसील में 13 काम इस समय चल रहे है.