धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):गों वंश तस्कर गिरोह सक्रिय जो अवैध रूप से महाराष्ट् में प्रतिबंधित मास का कारोबार कर रहे हैं और जिस को बड़ी संख्या में मुंबई भेजा जा रहा है । पुलिस निरिक्षक अभिषेक पाटील ने सफलता पूर्वक दबिश देकर 15 लाख रुपये के मुद्देमाल जब्त किया
चार वाहनों द्वारा की जा रहा थी तस्करी
मोहाड़ी पुलिस ने चार टन गोमांस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तथा पुलिस ने बताया है कि मौके से एक अपराधी फ़रार होने में कामयाब हो गया है ।मोहाड़ी पुलिस ने तीन टाटा एस और एक मिनी ट्रक के अलावा चार लाख रुपये का प्रतिबंधित गो मास को ज़ब्त किया है , जबकि गोमांस की तस्करी और काट ने वाले आठ से अधिक तस्कर मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक अभिषेक पाटील नियमित रूप से गुरूवार की देर रात को मुंबई आगरा स्थित क़ब्रस्तान के समीप रात्रिकालीन गशत कर रहे थे कि इसी बीच उन्हें सी एसपी हिमंत जावध से सूचना मिली कि उनके इलाके में क़ब्रस्तान के पास झाड़ियों में गो वंश हत्या कर के उसका मास मुंबई तस्करी किया जाने वालागिरोह सक्रिय रूप से कार्ये कर रहा है , थाना प्रभारी निरीक्षक पाटील ने मौके पर पहुँच
कर इलाके की दबिश दी जिस मे चार टन वजन का कटा हुआ मास चार टाटा एस वहान और एक मिनी ट्रक में रखा हुआ था ।पुलिस टीम के साथ छापेमारी को देख कर तस्करों ने घटना स्थल से भागना शुरु कर दिया। बताया जाता है कि इस बीच 8 तस्कर मौके से फरार हो गए, लेकिन टीम ने एक तस्कर को धर दबोच लिया। जिसके पास से चार टन गोमांस के साथ तीन मिनी ट्रक और एक मिनी ट्रक पुलिस ने बरामद किया है।
गो मास की जांच हेतु उस का सेम्पल फॉरेन्सिक लेब को भेजा गया है । प्रयोगशाला की रिपोर्ट में ही निष्पन होंगा की जब्त किया हुआ मास प्रतिबंधित गो वंश का है या नही । उसके बाद ही गो हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा । शनिवार को अपराधी मोहम्मद हाशिम फजूल रहेमान निवासी माधवपुरा धुलिया को कोर्ट में उपस्थित किया गया जिसे चार दिसम्बर तक पुलिस कस्टडी में दिया गया है । पुलिस गोंवश हत्या तथा तस्करी गिरोह के सक्रिय रूप से मुख आरोपी तथा अन्य लोगों का पर्दा उठाने में जांच करेंगे ।
अभिषेक पाटील
थाना प्रभारी निरीक्षक मोहाड़ी पुलिस स्टेशन
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे