औरंगाबाद (तेज समाचार डेस्क). शहर में दूध, सब्जी, चिकन-मटन, किराणा, सलून तथा अंडा विक्रेताओं से कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. ऐसे में रविवार से शहर में लॉकडाउन खुलने से पूर्व उन सभी विक्रेताओं की कोविड टेस्ट अनिवार्य की गई है. शहर के सभी व्यापारियों की कोरोना टेस्ट कराने की जो अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलायी जा रही है, वह गलत है. यह स्पष्टीकरण मनपा आयुक्त आस्तिककुमार पांडेय ने शनिवार को यहां दिए.
– व्यापारी महासंघ से भी सहयोग की अपील
बता दे कि शुक्रवार शाम मनपा प्रशासक पांडेय ने दूध, सब्जी,चिकन-मटन, किराणा, सलून तथा अंडा बिक्रेताओं की कोरोना टेस्ट कराने का आदेश जारी किया था. मनपा के इस आदेश पर सोशल मीडिया पर शहर के सभी व्यापारियों की कोरोना टेस्ट अनिवार्य करने की खबरे वायरल हुई थी.जिससे व्यापारियों में संभ्रम की स्थिति निर्माण होकर गुस्सा उमड रहा था. शनिवार को लॉकडाउन का अंतिम दिन था. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद शहर में निर्माण होनेवाले हालत का जायजा जिलाधिकारी उदय चौधरी के अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में लिया गया. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में पांडेय ने यह बात साफ की. उन्होंने बताया कि आगामी दो दिन में शहर के उन सभी बिक्रेता कोविड टेस्ट करा ले. उन्होंने व्यापारी महासंघ से भी शहर को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए मनपा प्रशासन को सहकार्य करने की अपील की है.
– कोविड निगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी
मनपा आयुक्त पांडेय ने बताया कि मनपा प्रशासन ने शुक्रवार शाम ही साफ किया था कि शनिवार की दोपहर से उन व्यापारियों की कोरोना टेस्ट व्यापारी महासंघ द्वारा तय किए गए स्थानों पर की जाएगी. इसके बावजूद सुबह से ही शहर के कई व्यापारी कोरोना टेस्ट कराने पहुंचे. जिससे कुछ स्थानों पर संभ्रम की स्थिति निमाण हुई. आयुक्त ने बताया कि शहर में दूध, सब्जी, किराणा, सलून, चिकन-मटन, अंडा बिक्रेता व्यापारियों की टेस्ट कराने के लिए 25 टीमों बनायी गयी है. आयुक्त ने साफ किया कि उन व्यापारियों के पास कोविड निगेटिव होने का प्रमाणपत्र होने पर ही उन्हें दुकाने खोलने की इजाजत दी जाएगी.
– सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे व्यापार पेठ
मनपा आयुक्त ने शहर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बीते 10 जुलाई से जारी लॉकडाउन को मिले प्रतिसाद पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले व्यापार पेठ सुबह 9 से शाम 5 बजे खुले रखने का समय दिया गया था. इसमें दो घंटे वृध्दि दी गई है. अब व्यापार पेठ सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे.
– अन्य जिलों से आए 700 लोग मिले पॉजिटिव
पांडेय ने बताया कि 10 जुलाई से शहर में लगाए गए लॉकडाउन के दरमियान शहर के जोडनेवाले सभी चेक पॉईंट पर 24 घंटे एंटिजन टेस्ट कराने का सिलसिला जारी है.शुक्रवार शाम तक अन्य जिलों से आए लोगों की गई एंटिजन टेस्ट में 700 लोग पाजिटिव पाए गए. उन्होंने कहा कि अगर ये लोग बिना जांच के शहर में आते तो और शहर के और अधिक लोग संक्रमित होते. ऐसे में प्रशासन द्वारा चेक पॉईंट पर बाहरी जिलों से आनेवाले लोगों की एंटिजन टेस्ट कराने का निर्णय सफल साबित हो रहा है. आयुक्त ने बताया कि आगामी एक माह तक एंटिजन टेस्ट चेक पॉईंट पर जारी रहेंगी.
– 14 हजार लोगों को हुआ एमएचएमएच ऐप का फायदा
आयुक्त ने बताया कि मनपा प्रशासन द्वारा शहर के 50 साल से अधिक उम्र के नागरिकों की प्रतिदिन की हेल्थ की जानकारी पंजीकृत करने के लिए मनपा द्वारा विकसित किए गए एमएचएमएच एप पर प्रतिदिन लाखों लोग अपने स्वास्थ्य की जानकारी पंजीकृत कर रहे है. इस जानकारी पर मनपा द्वारा बनाए गए वॉर रुम से 14 हजार लोगों को स्वास्थ्य की मदद के लिए फोन किए गए. बल्कि, मनपा के स्वास्थ्य कर्मियों ने कई लोगों के घरों पर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य जांच की. अंत में आयुक्त पांडेय ने बताया कि शहर के चिकलथाना व रेलवे स्टेशन में स्थित सभी कंपनियों के कर्मचारियों की कोविड टेस्ट कराने के लिए प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय में मनपा प्रशासन पूरी तरह सहयोग कर कामगारों की कोरोना टेस्ट करेगा.