- मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र लाई जा रही गाएं
- पुलिस निरिक्षक ज्ञानेश्वर वारे की कारवाई
- ट्रक चालक गिरफ्तार
धुलिया. मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से ट्रक में छिपा कर महाराष्ट्र लाई जा रही 44 जिन्दा व 4 मृत गायों को बरामद किया है. यह कार्रवाई सोनगीर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर वारे द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग मुंबई-आगरा पर रविवार की सुबह की गई. ट्रक से गायों को मुक्त कराने के बाद उन्हें नवकार गोशाला भेज दिया गया है, जबकि पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार सोनगीर थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर वारे को खबरी से जानकारी कि मध्यप्रदेश से गो वंश से लदा मल्टीएक्सल ट्रक गो वंश को लेकर महाराष्ट्र की ओर आ रहा है और यह ट्रक सोनगीर पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र से होकर गुजरेगा. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सोनगीर टोलनाके के पास जाल बिछाया और सूचना के मुताबिक मध्यप्रदेश पासिंग ट्रक क्रमाक एमपी 09 एजजी 4708 को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख कर वाहन चालक ने तेज़ गति से ट्रक को दौड़ा दिया. लेकिन पुलिस ने पीछा कर सरवड़ फाटे के पास ट्रक को रोक लिया. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया और ट्रक की तिरपाल हटा कर तलाशी ली. ट्रक के ऊपरी हिस्से में किराना माल भरा था, जबकि ट्रक के आधे हिस्से में फट्टे लगा कर नीचे की ओर गायों को बड़ी ही क्रूरता से ठूस-ठूस भरा गया था. गायों के पैर रस्सी से बंधे थे. पुलिस ने जब गायों को एक-एक कर बाहर निकालना शुरू किया, तो 44 जिन्दा गाए बाहर निकाली गई, जबकि 4 गायों की दमघुटने से मौत हो चुकी थी.
– चालक गिरफ्तार
अवैध गो वंश की यातायात के जुर्म में सोनगीर पुलिस ने ट्रक चालक मुख्तार शब्बीर नायरगर निवासी मंदसौर मध्यप्रदेश को गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने बताया कि जब्त गायों की कीमत चार लाख अस्सी हजार रुपये है तथा एक मल्टीएक्सल ट्रक आठ लाख पचास हजार रुपये का जब्त किया गया है. सभी जिन्दा गायों को नवकार गोशाला में भेज दिया गया है. इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक एम. रामकुमार के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक शिरसाठ, हेड कांस्टेबल अतुल निकम, पुलिस कांस्टेबल अशोक पाटील ने कुशलता से अंजाम दिया.