गणेशोत्सव पर मध्य रेल चलाएगा 162 विशेष आरक्षित ट्रेनें
मुंबई (तेज समाचार डेस्क). मध्य रेल गणेशोत्सव 2020 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस / लोकमान्य तिलक टर्मिनस और सावंतवाड़ी रोड / कुडाल / रत्नागिरि के बीच 162 विशेष रेलगाड़ियां चलाएगी। यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे कोविद 19 से सम्बंधित शासन द्वारा जारी सभी नियमों व हेल्थ प्रोटोकॉल का गाड़ी में बोर्ड करते ,यात्रा के दौरान व गंतव्य स्टेशन पर पालन करें।
1. सीएसएमटी-सावंतवाड़ी रोड-सीएसएमटी विशेष (16 ट्रिप्स ) : गाड़ी संख्या 01101 विशेष छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 15.8.2020 से दिनांक 22.8.2020 तक प्रतिदिन 23.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन 09.30 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01102 विशेष सावंतवाड़ी रोड से दिनांक 16.8.2020 से 23.8.2020 तक प्रतिदिन 10.10 बजे रवाना होकर उसी दिन 21.40 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। ठहराव : दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरि, अदावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल।
2. एल टी टी -कुडाल- एल टी टी विशेष (16 ट्रिप्स ) : गाड़ी संख्या 01103 विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 15.08.2020 से 22.8.2020 तक प्रतिदिन 23.50 बजे से रवाना होकर अगले दिन 10.30 बजे कुडाल पहुंचेगी।
गाड़ी सांख्य 01104 विशेष कुडाल से दिनांक 16.08.2020 से 23.8.2020 तक प्रतिदिन 12.00 बजे रवाना होकर उसी दिन 23.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। ठहराव : ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिपलुन, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगाँव रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग
3. सीएसएमटी-सावंतवाड़ी रोड-सीएसएमटी विशेष (16 ट्रिप्स ) : गाड़ी संख्या 01105 विशेष छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 15.8.2020 से 22.8.2020 तक प्रतिदिन 22.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08.10 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01106 विशेष सावंतवाड़ी रोड से दिनांक 16.50.2020 से 23.8.2020 तक प्रतिदिन 08.50 बजे रवाना होकर उसी दिन 20.05 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। ठहराव : दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलुन, सवरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल।
4. एलटीटी-रत्नागिरी- एलटीटी विशेष (16 ट्रिप्स ) : गाड़ी संख्या 01107 विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 15.8.2020 से 22.8.2020 तक प्रतिदिन 20.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.00 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01108 विशेष रत्नागिरी से दिनांक 16.08.2020 से 23.8.2020 तक प्रतिदिन 06.30 बजे रवाना होकर उसी दिन 14.20 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। ठहराव : ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिपलुन, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड,
5. सीएसएमटी-सावंतवाड़ी रोड-सीएसएमटी विशेष (24 ट्रिप्स ) : गाड़ी संख्या 01109 विशेष छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 25.8.2020 से 5.9.2020 तक प्रतिदिन 07.10 बजे रवाना होकर उसी दिन 19.15 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01110 विशेष सावंतवाड़ी रोड से दिनांक 25.8.2020 से 5.9.2020 तक प्रतिदिन 20.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06.45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। ठहराव : दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलुन सवरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल।
6. सीएसएमटी-सावंतवाड़ी रोड-सीएसएमटी स्पेशल (24 ट्रिप्स) : गाड़ी संख्या 01111 विशेष छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 25.8.2020 से दिनांक 5.9.2020 तक प्रतिदिन 05.50 बजे रवाना होकर उसी दिन 16.15 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01112 विशेष सावंतवाड़ी रोड से दिनांक 25.8.2020 से दिनांक 5.9.2020 तक प्रतिदिन 18.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। ठहराव : दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरि, अडावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल।
7. एलटीटी-सावंतवाड़ी रोड-एलटीटी विशेष (26 ट्रिप्स) : गाड़ी संख्या 01113 विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 24.8.2020 से दिनांक 5.9.2020 तक प्रतिदिन 05.30 बजे रवाना होकर उसी दिन 15.50 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01114 विशेष सावंतवाड़ी रोड से दिनांक 24.8.2020 से 5.9.2020 तक प्रतिदिन 17.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। ठहराव : ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिपलुन, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगाँव रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल।
8. एलटीटी-रत्नागिरी-एलटीटी विशेष (24 ट्रिप्स) : गाड़ी संख्या 01115 विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 25.8.2020 से दिनांक 5.9.2020 तक प्रतिदिन 11.55 बजे रवाना होकर उसी दिन 19.00 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01116 विशेष रत्नागिरी से दिनांक 25.8.2020 से 5.9.2020 तक प्रतिदिन 20.30 बजे रवाना होकर और अगले दिन 04.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। ठहराव : ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिपलुन, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड,
इन सभी पूरी तरह से आरक्षित विशेषों की संरचना: 13 स्लीपर क्लास, 6 द्वितीय श्रेणी सीटिंग आरक्षित, एक एसी -2 टीयर, चार एसी -3 टीयर कोच।
आरक्षण: विशेष शुल्क पर इन विशेष गाड़ियों के लिए आरक्षण केंद्र और www.irbc.co.in वेबसाइट पर 15.8.2020 से शुरू होगा: www.irbc.co.in