पुणे. समाज में आये दिन ऐसी घटनाएं घटित हो रही, जो मानवता को तारतार कर देती है. इन वारदातों से इंसान के व्यवहार पर हो रहे अमानवीय परिवर्तन से समाज में चिंता का वातावरण है. ऐसी ही एक घटना शुक्रवार को सामने आई है, जिसमें एक महिला ने पांच वर्ष की एक बच्ची को सिर्फ इसलिए गर्म सलाख से दागा, क्योंकि बच्ची ने महिला को गहरी से जगा दिया था. महिला ने मासूम के गुप्तांग सहित पूरे शरीर पर गर्म सलाख से दागा. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की शिकायत बच्ची के पड़ोस में रहने वाले रजनीश तिवारी (28, हडपसर) नामक व्यक्ति ने की है. बताया जा रहा है कि, पीड़ित लड़की आरोपी के दोस्त की बच्ची है और वह बचपन से ही आरोपी महिला के साथ उसकी देख रेख में रह रही थी.
जानकारी के अनुसार तिवारी ने कुछ दिन पहले ही गोंधलेनगर परिसर में किसी काम से किराये से यह मकान लिया है. पीड़ित बच्ची अक्सर तिवारी के घर घूमने आती रहती है. उसी तरह शुक्रवार को जब बच्ची तिवारी के घर आयी, तो उन्होंने उसके शरीर पर जलाए गए जख्मों के ताज़ा घाव देखे. बच्ची से पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया कि कैसे हुआ है? क्या हुआ है? उसके बाद रजनीश ने बच्ची से बहला फुसलाकर पूछा तब बच्ची ने बताया कि, कुछ दिन पहले उसने आरोपी महिला को सोते समय जागने दिया था. इस पर गुस्सा हुई महिला ने उसे गर्म सलाखों से दागने की बात बताई. मामला स्पष्ट होते ही रजनीश सीधे हडपसर पुलिस थाने गए और पूरे प्रकरण को पुलिस को बताते हुए आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई. तिवारी ने पुलिस को बताया की बच्ची के पूरे शरीर पर दागने के निशान है. साथ ही साथ गंभीर रूप से मार-पीट करने की वजह से खून भी दिखाई दे रहा था. प्रकरण की जांच कर पुलिस ने देर रात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि, बच्ची आरोपी के दोस्त की बेटी है. बच्ची जब सात माह की थी तभी उसकी उसकी मां उसे छोड़ कर चली गयी थी. तब से यह महिला उसकी देखभाल कर रही थी.