खम्मम (तेज समाचार डेस्क). तेलंगाना पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सत्तूपल्ली इलाके में छापा मार की और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से सात करोड़ रुपये के नकली नोट और दो कार बरामद की हैं.
– घोषित अपराधी है माथर मियां
खम्मम के पुलिस आयुक्त इकबाल ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर पुलिस ने सत्तूपल्ली में छापा मारा. यहां से पुलिस ने गिरोह के सरगना माथर मियां सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार सरगना माथर मियां एक घोषित अपराधी हैं और विभाग में उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
– अच्छे कमीशन का दिया जाता था लालच
पुलिस ने बताया है कि लोगों को कमीशन का झांसा देकर नकली नोट का बाजार में खपाया करते थे. उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक में इस गिरोह के सक्रिय होने की संकेत मिले हैं. पुलिस आयुक्त ने बताया कि अन्य इस मामले में अन्य आठ लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष दल को घटित किया है.