इंदौर (तेज समाचार डेस्क). कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से पाकिस्तान भारत में आतंकवादी हमला करने की लगातार फिराक में है. इसी आशंका के चलते इन दिनों पूरे देश की पुलिस और अन्य खूफिया एजेंसियां पूरी तरह से सक्रीय है. इसी सक्रीयता के चलते एटीएस ने मध्यप्रदेश के सतना से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि इन लोगों को टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है. इन सभी का पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ा होने की जानकारी है. आरोपियों के पास से मोबाइल में करीब 13 पाकिस्तानी नंबर मिले हैं. फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़े : परमाणु युद्ध की धमकी देनेवाले पाकिस्तानी मंत्री को लंदन में दौड़ा-दौड़ा पीटा
– पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी के लिए काम करते की आशंका
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ये आरोपी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अनुसार काम कर रहे हैं. साथ ही कहा जा रहा है कि ये सभी यहां पर अपना नेटवर्क मजबूत कर रहे थे. हालांकि आधिकारिक रुप से इन बातों की पुष्टि नहीं की गई है क्योंकि, अभी भी मामले में जांच जारी है.
यह भी पढ़े : 1 सितंबर से ट्रैफिक रूल्स तोड़े तो देना होगा ज्यादा जुर्माना
– अब तक 17 गिरफ्तार
पिछले हफ्ते शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पूर्व विधायक और अवामी इत्तेहाद पार्टी के चेयरमैन इंजीनियर रशीद को टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद टेरर फंडिग मामले में पकड़े गए लोगों की संख्या करीब 17 हो गई है. गौरतलब है कि टेरर फंडिंग में एनआइए ने कश्मीर के कई नामी पत्रकारों व्यापारियों और दो दर्जन अलगाववादियों व उनके परिजनों से पूछताछ की है. इतना ही नहीं कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चेयरमैन मिया क्यूम, हुर्रियत चेयरमैन मीरवाइज और गिलानी के दोनों बेटों व एक नाती से भी पूछताछ हो चुकी है.