ताइपे (तेज समाचार डेस्क). ताइवान के परंपरागत पतंग महोत्सव में एक हादसा होने से बच गया. यहां एक तीन साल की बच्ची पतंग की पूंछ में फंस गई और हवा में उड़ने गई. हालांकि, उसे बाद में बचा लिया गया. उसे मामूली चोट लगी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
– कई बार हवा में लगाया गोता
ज्ञात हो कि ताइवान के सिंचु शहर में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव चल रहा है. रविवार को यहां एक विशाल पतंग की पूंछ पर लड़की फंस गई. देखते ही वह हवा में उड़ गई. कई बार गोता लगाने के बाद वह जब नीचे की तरफ आई तो लोगों ने उसे पकड़ लिया. पतंग के साथ लड़की हवा में करीब 30 सेकेंड तक रही. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. वहां मौजूद हर किसी की चीख निकल गई. नीचे उतरने पर उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. हालांकि, उसे कोई बड़ी चोट नहीं लगी. सिंचू शहर के मेयर लिन चि-चेन ने फेसबुक पर इस घटना के लिए माफी मांगी है.