पिंपरी (तेज समाचार डेस्क)। पिंपरी चिंचवड़ शहर में महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को एक दिन में रिकार्ड 535 मरीज मिलने से खलबली मच गई है। इसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नगरसेवक का समावेश है। लगातार दूसरे दिन शहर में कोरोना से 11 मरीजों की मौत हुई है। राहत की बात यह है कि आज 281 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया।
– संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 8171
पिंपरी चिंचवड़ मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, आज मिले रिकॉर्ड मरीजों के बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर में महामारी के संक्रमित मरीजों की संख्या 8171 हो गई है। इसमें से 4879 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। अब तक यह महामारी कुल 173 मरीजों को अपनी चपेट में ले चुकी है। इसमें से 44 मरीज पुणे और दूसरे शहर, जिले व तालुकों के थे, जिनका पिंपरी चिंचवड़ शहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा था।
पुणे और शहर के बाहरी क्षेत्र के 22 मरीज पॉजिटिव
आज जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें थेरगांव निवासी 30, चिखली घरकुल निवासी 65 और मोशी निवासी 53 वर्षीय महिलाओं एवं भोसरी इंद्रायणी नगर निवासी 69, कासारवाड़ी निवासी 64, चिंचवड़ निवासी 42, नेहरूनगर निवासी 59, तलवड़े निवासी 57, चिंचवड़ आनंदनगर निवासी 48, तलेगांव रोड निवासी 58 और पुणे निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग का समावेश है। आज पुणे और दूसरे जिले, तालुका, शहरों के कुल 22 मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। उनके समेत कुल बाहरी क्षेत्रों के 242 मरीजों का पिंपरी चिंचवड़ शहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
– अब तक 173 मरीजों की मौत
आज एक दिन में नए से 535 मरीज मिलने के बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 8171 हो गई है। इसमें से 173 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिंपरी चिंचवड़ शहर में अब तक कुल 4879 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। वहीं पुणे और दूसरे जिले, तालुका, शहर से यहां आए 405 मरीज भी अस्पताल से डिस्चार्ज पाकर घर लौट चुके हैं। फिलहाल शहर के अस्पतालों में कुल 1942 मरीजों का इलाज जारी है। वहीं पुणे में पिंपरी चिंचवड़ के 14 मरीजों का इलाज जारी है।
– बरसात में अतिरिक्त मास्क पास रखे
पिंपरी चिंचवड़ मनपा स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को सूचित किया गया है कि बरसात के मौसम में फ्लू बढ़ने की संभावना है। ऐसे में जुकाम, खांसी, बुखार के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। साथ ही पूरी तरह से ठीक होने तक बाहर न निकलें। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का इस्तेमाल अनिवार्यतः करें, बिना मास्क के पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। बरसात के दिनों में मास्क भीगने की संभावना है, ऐसे में अपने पास में अतिरिक्त मास्क रखें, यह अपील भी की गई है।