पुणे (तेज समाचार डेस्क). लॉकडाउन के शिथिल होने के बाद से पुणे जिले में कोरोना बाधितों की संख्या निरन्तर बढ़ रही है. जिले में मरीजों की संख्या 10 हजार पार कर गई है. गुरुवार को तो एक दिन में 562 नए मरीज मिले हैं वहीं 24 घन्टे में 10 मरीजों की मौतें दर्ज हुई हैं. जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 हजार 643 हो गई है. इसमें से 6682 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 452 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल 3509 मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें से 244 मरीजों की हालत गंभीर बताई गई है. जिले में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 62.78 फीसदी है.
– 13 हजार के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
संभागीय आयुक्त डॉ.दीपक म्हैसेकर द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर) की तो आज पूरे संभाग में 597 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 13 हजार 625 हो गई है, हालांकि इसमें से 8571 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट गए हैं. अब तक कुल 623 मौतें दर्ज हुई हैं, फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 4431 में से 271 मरीजों की तबियत गंभीर बताई गई है. पुणे संभाग में आज सातारा जिले में 20, सोलापुर जिले में 2 सांगली में 10 और कोल्हापुर जिले में 3 नए मरीज मिले हैं.
– ऐसा रहा जिले का हाल
सातारा जिले में नए 20 मरीजों के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 689 हो गई है. इसमें से 419 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं जबकि 29 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 241 मरीजों का इलाज चल रहा है. सोलापुर जिले में दो नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 1412 हो गई है. इसमें से 128 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 798 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 486 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. सांगली जिले में आज नए 10 मरीज मिले हैं. इसके बाद मरीजों की संख्या 186 तक पहुंच गई है. इसमें से 101 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि छह की.मौत हो चुकी है. यहां 79 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. कोल्हापुर जिले में तीन नए मरीजों के बाद कोरोना बाधितों का आंकड़ा 695 तक जा पहुंचा है. हालांकि इसमें से 571 इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 8 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 116 मरीजों का इलाज चल रहा है.
– वंदेभारत मिशन के तहत विदेशों से लौटे 1074 यात्री
लॉकडाऊन के दौरान विदेशों में फंसे रहे भारतीयों को अपने देश लाने के लिए वंदे मातरम मिशन चलाया जा रहा है. इसके पहले चरण के तहत पुणे संभाग में 457 यात्री पहुंचे. दूसरे चरण में 617 यात्री और दोनों चरणों मे कुल 1074 यात्री पुणे लौटे हैं. इसमें सर्वाधिक 893 यात्री अकेले पुणे जिले हैं. इसके अलावा सातारा जिले के 50, सांगली जिले के 39, सोलापुर जिले के 41 और कोल्हापुर जिले के 51 यात्रियों का समावेश है.