धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). दोंडाईचा वि.प्र. क्रीडा व युवक सेवा संचलनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत- जिला क्रीडा परिषद व ज़िला क्रीडा अधिकारी कार्यालय और धुलिया ज़िला धनुर्विद्या संगठन तथा हस्ती पब्लिक स्कूल एंड ज्यु. कॉलेज, दोंडाईचा के संयुक्त तत्वावधान में हस्ती क्रीडा संकुल, दाउल शिवार कैपस में शानदार तरीके से राज्यस्तरीय तीरंदाजी के मुकाबलों का आयोजन किया गया है.
धुलिया ज़िले के दोडाईचा जैसे छोटे शहर में संपूर्ण महाराष्ट्र भर से 576 खिलाड़ी व 100 से अधिक मार्गदर्शक, प्रशिक्षक, कोच व अभिभावकों ने उपस्थिति दर्ज कराई है. हस्ती विद्यालय के आयोजकों के द्वारा प्रतियोगिताओं में सहभागिता प्रतीक्षा खिलाड़ियों को स्वागत गिफ्ट हैम्पर प्रदान किया गया है जिसमें बिस्किट, विविध चॉकलेट, पॉपकॉर्न, शँपू और साबुन का समावेश किया गया था. सभी खिलाड़ी अभिभावक तथा कोचों को संस्थान के द्वारा निशुल्क 4 दिनों तक वाई फाई सुविधा उपलब्ध कराई गई। खिलाड़ियों के अध्ययन हेतु हस्ती स्कूल की 25 हजार से अधिक पुस्तकों का भंडार उपलब्ध कराया गया था . भाग्यवान खिलाड़ियों को लकी ड्रा सिस्टम से चांदी का पेंडल अनोखी भेंट हस्ती संस्थान ने दी इसी तरह से खिलाड़ियों को ग्राउंड तक लाने ले जाने के लिए बस सुविधा मुहैया कराई गई थी।
स्पर्धा के पहले दिन फिटा, इंडियन व कंपाउड धनुर्विद्या खेल में 14, 17 व 19 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों ने तीरंदाजी के कौशल्यपूर्ण प्रदर्शन की प्रस्तुति दी राज्यस्तरीय इस स्पर्धा का आयोजन जिला क्रीडा अधिकारी संजय सबनीस व हस्ती स्कूल शालेय समिती चेअरमन कैलास जैन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.