पुणे (तेज समाचार डेस्क). शहर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाकर रखा है. कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद बढ़ने के साथ ही मरनेवालों की भी तादाद बढ़ती जा रही है. बुधवार के दिन शहर में 10 मृत्यु हुई थी. उसके बाद अब गुरुवार को 6 लोगों जान कोरोना ने ली है. साथ ही नए 7 मरीज मिले है. इसके साथ ही मरनेवालों की तादाद बढ़कर 24 हो गई है.
– गत 3 दिनों में 19 कोरोना संक्रमितों की मौत
कोरोना वायरस का खौफ ख़त्म नहीं हो रहा है. पुणे में मरीजों का ठीक होने का प्रमाण बढ़ रहा था. लेकिन अब धीरे धीरे मौत की भी तादाद बढ़ती जा रही है. हाल ही में शहर में कोरोना ने दो व्यक्तियों की बलि ली थी. उसके बाद रविवार और 3 जाने कोरोना ने ली थी. मंगलवार के दिन और तीन लोगों की जान कोरोना ने ली थी. उसके बाद बुधवार को और 10 लोगों की जान कोरोना ली है. उसके बाद आज यानी गुरुवार को और 6 लोगों की जान कोरोना ने ली है. इन तीन दिनों में 19 लोगों की जान कोरोना ने ली है. तो अब तक शहर में करीब 24 लोगों की मृत्यु कोरोना की वजह से हुई है. इसमें से कई लोगों को दूसरी भी बीमारिया थी. ऐसा प्रशासन द्वारा कहा गया.
– 182 लोगों पर चल रहा उपचार
इस बीच शहर में बढ़ता जा रहा कोरोना का संक्रमण व मृत्यु की तादाद को रोकना अब प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती बन गई है. इसमें ज्यादा तर मृत्यु सील किए गए इलाके के हैं. धीरे धीरे अब पूरा शहर सील करना ही विकल्प रह गया है. गुरुवार के दिन 7 मरीज कोरोना संक्रमित मिले है. शहर के विभिन्न अस्पतालों में करीब 182 कोरोना संक्रमित लोगों पर उपचार चल रहा है.