60 वर्षीय देवकी देवी ने अपनी जमा पूंजी के 10 लाख रुपये दिए पीएम केयर फंड में
मुंबई (तेज समाचार डेस्क): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोरोना से जंग में ऐसे लोग भी साथ आ रहे हैं, जिनके आगे-पीछे बुढ़ापे का कोई सहारा नहीं है। ऐसी ही उदार दिल की देवकी देवी (60) हैं। उन्होंने अपनी जमा-पूंजी के 10 लाख रुपये पीएम केयर फंड को दिए हैं।
देवकी देवी चमोली जिले के गौचर में रहती हैं। उन्होंने 10 लाख रुपये का चेक प्रधानमंत्री केयर फंड को भेजा है। जिले में जिस-जिस को यह जानकारी मिली है, वह लोग देवकी देवी के कदम की तारीफ कर रहे हैं।
देवकी निसंतान हैं। उनके पति रेशम विभाग में थे। कुछ समय पहले उनका निधन हो चुका है। अपनी आय को सामाजिक कार्यों में खर्च करना उनके लिए कोई नहीं बात नहीं है। स्थानीय लोग बताते हैं कि इससे पहले भी देवकी देवी एक मेधावी छात्र की पढ़ाई का खर्च वहन कर चुकी हैं। देवकी के पिता स्वतत्रंता संग्राम सेनानी थे। देवकी कहती हैं कि वे प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व और उनकी देशसेवा के जज्बे से प्रभावित हैं। इसलिए उन्होंने अपनी जमा-पूंजी प्रधानमंत्री को सौंपी है, जिससे वह कोरोना की लड़ाई जीत सकें।