धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):ऑल इंडिया स्कॉलरशिप स्पर्धा परीक्षा में गुलशने इतफाल विद्यालय का छात्र मालिक अनस ने जीता स्वर्ण पदक वर्ष में एक बार केरल राज्य से आयोजित होने वाली ऑल इंडिया स्कॉलरशिप स्पर्धा परीक्षा में गुलशने इतफाल विद्यालय का छात्र मालिक अनस ने लगातार तीसरे वर्ष स्वर्ण पदक जीत कर जिले में अव्वल पायदान पर कीर्तमान स्थापित किया है। मालिक अनस अब्दुल रहमान को केरल स्थित संस्था आय एम क्यु की स्कॉलरशिप स्पर्धा परीक्षा मे स्वर्ण पदक जीतने पर धुलिया पुलिस अधीक्षक एम राम कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे ,सीएसपी हिमत राव जाधव लोकल क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर रमेश परदेशी प्राचार्य परवीन मैडम, राफिया मेडम, तस्लीम मेडम, सुमैया मैडम आदि ने अभिनंदन किया।