पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे में कोरोना जंग जीती एक बुजुर्ग महिला घर पहुंची और खुशी में झूम झूम कर नाचने लगी. कोरोना महामारी का संक्रमण देश भर में खौफ बरपा रहा है. ऐसे में अगर कोई कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होता है तो उसकी खुशी देखने लायक होती है. कुछ इसी तरह का नजारा महाराष्ट्र के पुणे जिले में देखने को मिला. यहां कोविड-19 संक्रमण से जंग जीतने के बाद एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला नाचती हुई अस्पताल से बाहर निकली. पुणे के मंगलावर पेठ की रहने वाली इस बुजुर्ग महिला का औंध सिविल अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बाहर आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
– नाचती हुई वार्ड से आई बाहर
इस वीडियो में हाथ में छड़ी लिए महिला अस्पताल से बाहर निकलते समय नाचती हुई दिख रही है. उसके साथ अस्पताल के कर्मचारी भी जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. महिला की जांच करने वाले डॉक्टरों में शामिल डॉक्टर शर्मिला गायकवाड़ ने कहा कि महिला डायबिटीज और गठिया से पीड़ित है. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उसे कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सांस लेने में तकलीफ और खांसी के चलते उसकी हालत गंभीर थी और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया.
– स्वास्थ्य कर्मियों और नर्सों को दिया धन्यवाद
10 से 12 दिन आईसीयू में रही बुजुर्ग महिला उन्होंने कहा कि 10 से 12 दिन आईसीयू में रही बुजुर्ग महिला को हालत में सुधार के बाद जनरल वार्ड में भेज दिया गया. इसके बाद उसकी दोबारा जांच की गई, जिसमें उसके संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई. गायकवाड़ ने कहा कि जब हमने उन्हें बताया कि वह घर जा सकती हैं तो महिला खुशी से झूम उठीं और नाचने लगीं. हमारे सहकर्मियों ने भी उनके साथ जश्न मनाया. अस्पताल से बाहर आते समय महिला ने सभी कर्मियों और नर्सों को धन्यवाद दिया. अस्पताल की एक नर्स ने बताया कि जब उन्हें भर्ती कराया गया तो वे इस बात को लेकर चिंतित थीं कि वह अपने घर वापस जा पाएंगी जा नहीं.