पटना (तेज समाचार डेस्क). बिहार के छपरा जिले में रविवार दोपहर तालाब में नहाने गए सात बच्चों की डूबने से मौत हो गई. तीन बच्चों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक अपने साथी को बचाने के लिए तालाब में कूदे थे.
जानकारी के अनुसार, छपरा के डोइला गांव के 10 बच्चे दोपहर करीब 12 बजे तालाब में नहाने गए थे. बारिश के कारण तालाब भरा हुआ था, इससे बच्चों को पानी की गहराई का अंदाज नहीं हो सका. तैरने के दौरान एक बच्चा डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए शेष बच्चे पानी में कूदे, लेकिन ये सभी बच्चे भी डूबने लगे. इनमें से सात बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों की हालत खराब है.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सभी बच्चों को तालाब से निकाला और हॉस्पिटल ले गए. जहां डॉक्टरों ने सात बच्चों को मृत घोषित कर दिया. छपरा में पिछले दो दिनों से भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. तालाब भी फुल हो चुके हैं. मौसम विभाग ने तीन से चार दिनों तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
– अस्पताल में नहीं था कोई डॉक्टर
ग्रामीण जब बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे तो देखा कि डॉक्टर नहीं थे. इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. सिविल सर्जन के निर्देश पर डॉक्टर तुरंत अस्पताल पहुंचे. तब जाकर बच्चों का इलाज शुरू हो सका. 7 बच्चों की मौत से पूरा गांव सदमे में है.
– उत्तर प्रदेश में नाव पलटी, महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के बहराइच की सरयू नदी में 20 किसानों से भरी नाव पलटी गई. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीम दो लापता लोगों की तलाश कर रही है. 17 अन्य को बचाया गया.