7 नए मामलों से कांप उठा धूलिया संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 325
धुलिया (जुनेद शैख़ ): खान्देश में में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल जलगाँव के बाद धुलिया ज़िले में महामारी का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेड जोन में शामिल जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 43 नए मामले मिलने के साथ ही महामारी के मरीजों की तादाद 315 से बढ़कर 325 पर पहुंच गई है.
बुधवार को जिले के विभिन्न स्थानों से कोरोना के संदिग्ध 51 मरीजों का कोरोना परीक्षण टेस्ट कराया गया जिसमें सात नए मामलों की पुष्टि ज़िला अस्पताल प्रशासन ने किया हैं. सबसे अधिक मरीज धुलिया शहर से 5 मिले हैं. शिरपुर कोरोंना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. बुधवार को दो नए मामलों से शिरपुर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
शिरपुर आज शाम प्राप्त टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार 2 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। अंबिका नगर से एक 52 वर्षीय व्यक्ति और शहर से एक 23 वर्षीय व्यक्ति मरीजों में से हैं, शिरपुर मरीजों की कुल संख्या 83 हो चुकी है