ग्वालियर (तेज समाचार डेस्क). सोमवार की सुबह मध्यप्रदेश के ग्वालियार शहर के लिए शोक की खबर लेकर आई. यहां के थाना इंदरगंज के अंतर्गत रोशनी घर रोड स्थित तीन मंजिला एक मकान में सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लग गई. देखते ही देखते आग इस कदर फैल गई कि घर में रहनेवाले लोगों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका और इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में चार महिलाएं और तीन बच्चे शामिल है. इस घटना से पूरे शहर में मातम का माहौल है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. रस्म अदायगी के लिए शवों को घर के बाहर तक लाया गया. इसके बाद सीधे श्मशान घाट ले गए. यहां परिजनों ने शवयात्रा के पहले की सभी विधियां निभाई. इसके बाद चारों महिलाओं का अलग-अलग चिताओं पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
– स्मशान में सभी आंखें थी नम
इसके बाद जब बच्चों के अंतिम संस्कार की बारी आई तो घाट में मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गई. परिजन बेसुध हो गए. बच्चों के शव दफनाने के लिए गड्डे में रखे गए तो मिट्टी डालते समय लोगों के हाथ कांपने लगे. तीन बच्चों को दफनाया गया. वहां मौजूद लोग कह रहे थे कि ईश्वर ऐसा दिन किसी को नहीं दिखाए. हादसे में बची बच्ची गार्गी ने बताया कि हम लोग कमरे में खेल रहे थे. भइया और बाकी लोग दूसरे कमरे में थे. किसी ने भी नाश्ता भी नहीं किया था. मम्मी नाश्ता बनाने गई थी, फिर उसे नहीं मालूम क्या हुआ.
– धूंए के कारण दम घुटने से हुई बच्चों की मौत
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जिस घर में आग लगी है, वह अंदर से काफी बड़ा है. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के बाद बच्चों के बारे में पूछा तो उन्हें ये नहीं पता था कि बच्चे किस कमरे में थे. बच्चे दो अलग-अलग कमरे में मिले. उनकी झुलसने और दम घुटने से मौत हुई है.
हादसे में 4 महिला और तीन बच्चों की जान गई
हादसे में आराध्या सुमित गोयल (4), आर्यन साकेत गोयल (10), शुभि श्याम गोयल (13), आरती श्याम गोयल (37), शकुंतला जयकिशन गोयल (60), प्रियंका साकेत गोयल (33 ), मधु हरिओम गोयल (55 ) की मौत हो गई.