विमान के बारे में अद्भुत जानकारी और उड़ाने की कला के कारण ग्राहम को लोग प्यार से ‘कैप्टन’ बुलाते हैं। अमेरिका के चर्चित उद्योगपति एलन मस्क उनके रोल मॉडल हैं। मात्र 7 साल के कैप्टन तीन बार पहले ही ट्रेनी के रूप में सेसना 172 विमान उड़ा चुके हैं। मैथ और साइंस के दीवाने ग्राहम ने कहा कि उनका सपना एक पायलट और एक आस्ट्रोनॉट बनने का है और एक दिन मंगल ग्रह पर जाने का है।