नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7340 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 96 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब 7519 पहुंच गई है।
दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 4,82,170 हो गई है। दिल्ली में कुल सक्रिय केस 44,456 हैं। पिछले 24 घंटे में 7117 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं। ठीक हुए लोगों की संख्या 4,30,195 हो गई है।
आपको बता दें कि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को 10 हजार सैंपल की जांच भी कम हुई है, लंबे समय बाद पॉजीटिविटी दर 15 फीसदी के करीब है। वहीं, ऐसा दूसरी बार हुआ है कि एक ही दिन में 95 से ज्यादा लोगों की जान गई है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 49,645 कोरोना जांच की गई हैं। इसमें 19,635 आरटी-पीसीआर और 30,010 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कुल 54,28,472 कोरोना जांच की गई हैं।
दिल्ली में संक्रमण दर 14.78 फीसदी, रिकवरी दर 89.22 फीसदी, सक्रिय मरीज़ों की दर 9.21 फीसदी, कोरोना वायरस से मृत्युदर 1.56 फीसदी है। कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 4288 हो चुकी है।