पुणे (तेज समाचार डेस्क). शहर में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. शहर में अब तक लगभग 41 लोग कोरोना की वजह से बलि जा चुके हैं. साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद भी बढ़ती जा रही है. इसे रोकने के लिए अब महापालिका प्रशासन ने कृति प्रारूप बनाया है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार मनपा प्रशासन ने यह कदम उठाया है. इसके तहत 13 हेल्थ सेंटर व फ्लू क्लिनिक बनाए है. महापालिका द्वारा शहर में करीब 74 फ्लू क्लिनिक बनाए गए है. संक्रमित लोग इन अस्पतालों में उपचार ले, ऐसी अपील महापालिका प्रशासन द्वारा की गई है.
– अब तक 45 लोगों की मौत
शहर में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. उल्लेखनीय है कि जो लोग विदेश नहीं जा चुके है, ऐसे ज्यादा तर लोगों को कोरोना की बाधा हुई है. शहर में हाल ही में दो दिनों में 90 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. खास तौर शहर के मध्यवर्ती इलाके में समाज संसर्ग बढ़ता जा रहा है. इस वजह 6 अप्रैल से पेठ इलाके, कोंढवा, गुलटेकडी जैसे इलाके सील करने का निर्णय महापालिका ने लिया है. जिस तेजी से यह वायरस थैमान मचा रहा है, उसके चलते विभिन्न चरणों में पूरा शहर सील करना पड़ेगा. उसके बाद अब शहर के मध्यवर्ती इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. महापालिका व पुलिस प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है. इसमें स्वारगेट पुलिस स्टेशन, खड़क पुलिस स्टेशन, कोंढवा व फरासखाना पुलिस स्टेशन साथ ही सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन के दायरे में आनेवाले इलाकों का समावेश है. उसके बाद और 28 इलाके सील किए गए है. कोरोना की वजह से अब तक करीब 41 लोगों की मौत हुई है. तो 377 लोगों पर उपचार चल रहा है .यानि स्थिति काफी गंभीर हो गई है. इस वजह से यह प्रकोप रोकने के लिए प्रशासन ने कृति प्रारूप बनाया है.
– सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के दायरे में रिस्पॉन्स टीम
महापालिका के जानकारी के अनुसार जिन इलाको में कोरोना बाधित ज्यादा मरीज नजर आए हैं, ऐसे प्रमुख सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के दायरे में 13 हेल्थ सेंटर बनाये है. इसमें भी मनपा पशासन द्वारा 3 कैटोगरी की गई है. इसमें फ्लू क्लिनिक का भी समावेश है. ऐसे करीब 74 अस्पतालों में फ्लू क्लिनिक बनाने का काम महापलिका प्रशासन द्वारा किया गया है. नागरिक इसका इस्तेमाल कर सकते है. साथ ही यहां पर जो आनेवाले जो लोग कोरोना संक्रमित पाए जायेंगे, उन पर नजर रखने के लिए 15 क्षेत्रीय कार्यालयों के दायरे में रिस्पॉन्स टीम गठित करने के निर्देश दिए गए है. ऐसा भी मनपा प्रशासन द्वारा कहा गया.