मूर्तिजापुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):मूर्तिजापुर यहां से समीप ही ग्राम सोनोरी के पास पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के अनुसार ट्रक में गोवंश भरकर ले जा रहे हैं इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने ट्रक को रोककर ट्रक में भरे 79 गोवंश को बाहर निकाला जिसमें 4 गोवंश की मृत्यु हो चुकी थी पुलिस ने 3 आरोपि को पकड़ कर 30 लाख रुपए की मुद्दे माल जब्त करने की घटना सोमवार को दोपहर मैं घाटी
पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय हाईवे से ट्रक नंबर एमपी 09 एचएच 26 54 मैं गोवंश भर के ले जा रहे ऐसी जानकारी मिली पुलिस ने सोनोरी गांव के समीप 16 चक्के ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली जिस में ट्रक के दो भागों में गोवंश बंधे थे पुलिस ने ट्रक चालक इमरान खान रहीम खान निवासी लिंबूजा जिला भोपाल मध्य प्रदेश तथा दूसरा आरोपी शाहरुख खान हकीम खान और असलम खान तस्लीम खान दोनों निवासी काजी खेड़ी जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर गोवंश को स्थानीय पुंडलिक बाबा गौरक्षण संस्थान में भेजा गया जहां 75 गोवंश का पंचनामा किया गया और पशु वैद्यकीय डॉआनंद पाटील डॉ फुलझडे जयाराम बेटे ने गोवंश का जांच कर 4 गोवंश मृत होने की जानकारी दी पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर उनके पास से ₹15 लाख का ट्रक 14 लाख 71 हजार का गोवंश ₹9 हजार 8 सौ कीमत का मोबाइल ऐसे कुल 29 लाख 88 हजार का माल जप्त किया तीनों आरोपियों पर गोवंश के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की आगे की जांच स्थानी पुलिस कर रही है