पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). शहर से सटे रहाटणी इलाके में मंगलवार दोपहर 24 वर्षीय युवक ने आठवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. यह युवक इंफोसिस कंपनी में जॉब करता था. पुलिस को उसका सुसाइड नोट मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
पिंपरी की वाकड़ पुलिस के मुताबिक निनाद देशमुख (24) पुणे स्थित इंफोसिस कंपनी में जॉब करता था. निनाद पिंपरी के रहाटणी इलाके में बनी वर्धमान हाइट्स बिल्डिंग के फ्लैट में अपने माता-पिता के साथ रहता था. वह आज घर पर अकेला था, उसने आठवीं मंजिल से छलांग लगाई जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया.स्थानीय लोग उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
-सुसाइड नोट में लिखा
निनाद ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी इच्छा से सुसाइड कर रहा है. उसके सुसाइड के लिए माता-पिता को दोषी ठहराया नहीं जाए.पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.पुलिस को निनाद ने निराशा के चलते सुसाइड करने का शक है, मामले की जांच की जा रही है.