धुलिया : जुआ खेलते 8 जुआरी गिरफ्तार, 7 हजार का सामान जब्त
धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). शहर पुलिस ने शुक्रवार को शहर थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर छापामारी कर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इन जुआरियों से पुलिस ने सात हजार 260 जब्त का सामान भी जब्त किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ सिटी पुलिस थाने में मामला पंजीबद्ध कराया गया है.
– पुलिस ने मारा छापा
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के विभिन्न स्थानों पर सरेआम जुआ सट्टा बाजार संचालित किए जाने की जानकारी थाना प्रभारी अधिकारी गणेश चौधरी को प्राप्त हुई. उन्होंने तत्काल एक दल का गठन कर पुलिस सब इंस्पेक्टर शरद पाटिल के नेतृत्व में नगर स्थित बारापत्थर ,ग.नं. 2 पालाबाजार रवाना किया. पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापामारी करते हुए आकाश प्रकाश साखला (21, आगरा रोड प्रकाश टॉकिज समीप), राजेंद्र श्रावण जाधव (40, माधवपुरा गं.न. 5), उमेश आण्णा काटकर (36, साईदर्शन कॉलनी मिलपरीसर), अशोक एकनाथ सोनार (60, शनि नगर साक्रीरोड), अल्ताफ अजिज पिंजारी (39, देवपुर धुलिया) को गिरफ्तार किया है. इसी तरह से मनोहर चित्र मंदीर के सामने से महेश प्रकाश सानप (30, .गं.नं. 2, सुभाष नगर जुना धुलिया) समेत पांच कंदिल फ्रूट मार्केट से प्रफुल धनालाल जैन (40, नटराज टॉकीज समीप) गजानन पुडलिक जाधव (55, गं.नं 14 जूना धुलिया) को युवा कितने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है पुलिस ने जुआ खिलाने की सामग्री समेत 7260 रुपये जब्त किया है.
– इन्होंने की कार्रवाई
इस दबिश को सफलतापूर्वक पीएसआई शरद पाटील व सिटी जांच दल के मुख्य कार्यपालन पुलि कर्मचारी असई/बैरागी,हेड कांस्टेबल पाटील,पुलिस नायक पाटील, पंकज चव्हाण, वाघ,पोकॉ 1300/पंकज खैरमोडे,गिरी,साळुखे, सूर्यवंशी, कराड आदि ने धर दबोचा हैं.