नई दिल्ली ( तेज़ समाचार प्रतिनिधी ) – पंजाब नैशनल बैंक में हुए 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 84 साल के सी.ए. येज्दी हिरजी मालेगम को चुना है। 2016 तक आर.बी.आई. बोर्ड के सदस्य रहे येज्दी हिरजी मालेगम ने सबसे लंबे समय तक केंद्रीय बैंक को अपनी सेवाएं दी हैं। येज्दी हिरजी मालेगम को आर.बी.आई. का ‘ब्योमकेश बख्शी’ कहते हैं।
उनके साथ काम कर चुके कुछ बैंकर्स का कहना है कि मालेगम आर.बी.आई. में अपने प्रभाव को इंजॉय करते हैं। वह बैंक रेग्युलेटर आर.बी.आई. की कार्यप्रणाली में ट्रांसपरेंसी लाने के समर्थक नहीं रहे हैं। जब वह रिजर्व बैंक के फाइनैंशल सेक्टर लेजिस्लेटिव रिफॉर्म्स कमिशन के नॉमिनी थे, तब उन्होंने आर.बी.आई. के कैपिटल पर कंट्रोल का बचाव करते हुए नोट लिखा था। मालेगम की अध्यक्षता में बनी कमेटी का काम संभावित फ्रॉड के खतरों को पहचानने के अलावा बैंकों के एनपीए को देखना होगा।