जलगांव (नरेंद्र इंगले ):नक्षत्र योग के सफ़ल कार्यान्वयन के चलते इस साल जलगांव जिले मे मानसुन कि बारीश ने माकूल हाजरी लगायी है जिसके चलते लगभग सभी छोटे बडे डैम पूर्ण क्षमता से भर गए है ! जिले के हतनूर और वाघुर इन दोनो डैम कि भंडारण क्षमता पुरी हो चुकि है ! जलगांव लोकसभा क्षेत्र के चालिसगांव पाचोरा भडगांव पारोला एरंडोल अमलनेर तहसिलो मे लगातार मुफीद वर्षा जारी है वहि रावेर लोकसभा के चोपडा यावल रावेर मुक्ताईनगर भुसावल जामनेर बोदवड मे भी बारीश के कारण फसलो कि स्थिती अच्छी है ! गिरना , बहुला , अंजनी डैम ओवरफ्लो हो चुके है !
जामनेर का 12 टीएमसी क्षमता वाला सबसे बडा वाघुर डैम अब 87 प्रतिशत भर चुका है इरीगेशन के अधिकारी श्री विनोद पाटील ने बताया कि वाघुर का जलस्तर 233 फीट तक पहुच चुका है लाभक्षेत्र मे हो रहि बारीश के कारण डैम पुर्ण रुप से भरने कि आशा है ! जामनेर के कांग , तोंडापुर , कमानी तांडा यह लघु प्रकल्प ओवरफ्लो हो चुके है वहि सभी छोटे बडे तालाब भी पानी से भर चुके है ! औरंगाबाद प्रादेशीक क्षेत्र के अजंटा पहाडीयो पर हो रहि बारीश से सोयगांव शेंदुर्नी को पेयजल आपुर्ती करने वाला वेतालवाडी डैम भी लगभग भर चुका है ! लगातार हो रहि बारीश से फसलो मे कपास कि नैचरल ग्रोथ कुछ थम सी गयी है वहि संक्रमीत लष्करी इल्ली के हमले से मके कि फसल बुरी तरह प्रभावीत हुयी है जिसके कारण किसानो मे फसल कि पैदावार मे होने वाली संभावीत कमी और किडनाशको के बढते खर्च से मायूसी का आलम है ! पर्याप्त बारीश से किसानो कि उम्मीदे रबी कि फसल पर टीकि है ! नेताओ कि चुनावी जुमलेबाजी और भ्रष्टाचार कि भेंट चढ चुकि परीयोजनाओ से पिडीत जामनेर तहसिल के करीब 100 गांवो कि पेयजल समस्या इस बारीश से फीलहाल हल हो चुकि है !
रहि बात इंच इंच जमिन कि सिंचायी वाले फर्जी सपने कि तो वह बिते तीन दशको से भले हि पुरा न हो सका हो लेकिन कुदरत ने इस साल अपने स्नेह से जामनेर कि इंच इंच जमिन को सिंचीत कर दिया है ! वाघुर डैम के नहरो का काम अगर समय रहते पुरा हो जाता तो जलगांव लोकसभा के कयी गांवो को सिंचायी के लिए इस से पहले कब का पानी मिल जाता जो नहि हो सका है ! प्रकृती का यह अपार प्रासंगिक स्नेह हि हो सकता है कि जिसके कारण सुखे कि मार झेलते आ रहे किसानो ने नेताओ कि जुमलेबाजी पर कभी भी दिल से असंतोष व्यक्त नहि किया और प्रत्येक चुनाव मे भावनात्मक प्रचार को तरजीह देकर अपनी आनेवाली पिढीयो के सुनहरे भविष्य को दरकिनार करते हुए नेताओ का भाग्य चमकाया !
वैसे आनेवाले कुछ महिनो मे राज्य विधानसभा के आम चुनाव होने जा रहे है जिसमे सजग नागरीक होने के नाते लोकतंत्र के बलबुते यह आशा करना कोई बेईमानी नहि होगी कि मतदाताओ मे नेताओ को लेकर भावनात्मक जुडाव वाला ट्रेंड बदलेगा ! या फ़िर और मजबुती से उभरेगा इस सवाल कि गुंजाइश को बतौर समीक्षक नकारा नहि जा सकता है !