– मिलिट्री इंटलीजेंस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई – 6 लोग गिरफ्तार
पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां विमानतल परिसर के एक कमरे से करीब 90 करोड़ की नकली देसी- विदेशी करेंसी बरामद हुई है. पुलिस ने इस करेंसी के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नकली भारतीय मुद्रा के अलावा कई अन्य देशों की भी नकली करेंसी मिली है. इसके अलावा 2 लाख की असली करेंसी भी पुलिस ने जब्त की है.
– धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते थे आरोपी
पुणे पुलिस से इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि ये सभी देशभर में धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देनेवाले नेशनल क्रिमिनल हैं, ऐसा सूत्रों से पता चला है. पुलिस अभी इन पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ करके जांच आगे बढ़ा रही है. इसके बाद ही पूरी जानकारी सामने आ पाएगी कि इतनी सारी नकली देशी- विदेशी करेंसी इन लोगों के पास कहां से आई औेर उनका मकसद क्या था?
– सभी आरोपी मुंबई के निवासी
हाथ आयी प्राथमिक जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी मुंबई के रहनेवाले हैं. उन्होंने पुणे के विमानतल इलाके में एक कमरा किराए पर ले रखा था. इसमें वे नकली भारतीय चलन का स्टॉक करते थे. विदेशी चलन के बदले में देशी चलन देने की आड़ में ये लोगों से धोखाधड़ी करते थे. उनके बारे में मिलिट्री इंटलीजेंस और पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच के यूनिट 4 की टीम को मुखबिर से पता चला. इसके बाद संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रैप लगाया गया.
– नोटों की गिनती का काम जारी
25 लाख रुपए के चलन के अदलाबदली की बातचीत करते हुए जाल बिछाया गया और आरोपियों की हिरासत में लिया गया. उनके पास से दो लाख की असली देशी नोट और काफी पैमाने पर नकली नोट मिले. पुलिस ने उस कमरे को अपने कब्जे में लिया है, पूरे कमरे में नोटों का स्टॉक मिला है. फिलहाल नोट गिनने की मशीन लाकर उन्हें गिनने का काम शुरू है. पुलिस से इस कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा नहीं मिल सका है. बहरहाल पुणे में इतने बड़े पैमाने पर नकली नोटों का जखीरा मिलने का शायद पहला ही अवसर होगा.