पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे स्टेशन की ऐतिहासिक बिल्डिंग को बने 93 वर्ष होने के उपलक्ष में एक कार्यक्रम पुणे स्टेशन परिसर में आयोजित किया गया। पुणे मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ पाटील ने पुष्पगुच्छ देकर प्रवासी ग्रुप की अध्यक्षा हर्षा शाह तथा यात्रियों का स्वागत किया। उत्साह पूर्ण वातावरण में यात्रियों ने भी साथ मिलकर एक प्रवासी बालक के हाथों केक काटकर जश्न मनाया गया । इस इमारत का उदघाटन 27 जुलाई 1925 को मुंबई प्रांत के गवर्नर माननीय लेसली ऑरमे विल्सन (Sir Leslie Orme Wilson) ने किया था। इस अवसर पर बडी संख्या में यात्री , स्टेशन डायरेक्टर श्री ए.के. पाठक सहित रेल अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित थे।