धार ( तेज़ समाचार संवाददाता )- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन दिनों नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं । इस परिक्रमा के दौरान वह धार जिले में पहुंचे । नर्मदा परिक्रमा के दौरान निसरपुर से चंदन खेड़ी के रास्ते धर्मराय फाटे पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ढोल बजाया। धर्म राय फाटे पर बहुत सारे लोग एकत्रित थे पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां उनके साथ मिलकर ढोल बजाया, वही उनकी पत्नी श्रीमती अमृता सिंह आदिवासियों के साथ थाली की धुन पर नाची। गौरतलब है कि नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर भी डूब प्रभावितों से मिलने पहुंचे थी। उनकी भी दिग्विजय सिंह से भेंट हुई । नर्मदा परिक्रमा के दौरान स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उनके साथ चल रहे हैं ।