वैश्विक बाजारों से कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय सराफा बाजार में सोने के दाम में गिरावट आज लगातार दूसरे दिन भी जारी रही जहां इसके भाव 500 रुपये और टूटकर 10 महीने के निचले स्तर 27,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। नोटबंदी के बाद नकदी संकट के मद्देनजर घरेलू हाजिर बाजार में मांग सुस्त पडऩे से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। वहीं औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव नहीं करने से चांदी में भी गिरावट आई। इसके भाव 1350 रुपये टूटकर 39,600 रुपये प्रति किलो रहे।व्यापारियों का कहना है कि फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरें बढाने का संकेत देने के बाद वैश्विक बाजारों में सोना 10 माह के निचले स्तर पर आ गया। इससे जहां डॉलर मजबूत हुआ वहीं सोने में चमक फीकी पड़ी। वैश्विक बाजारों में न्यूयॉर्क में सोना कल 1.26 प्रतिशत टूटकर 1128.20 डॉलर प्रति औंस व चांदी 5.06 प्रतिशत गिरकर 15.95 डॉलर प्रति औंस रहा। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत व 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 500 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 27,750 रुपये व 27,600 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुए। इससे पहले छह फरवरी को सोना 27,700 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुआ था। गिन्नी के भाव 24,000 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। चांदी तैयार के भाव 1,350 रुपये गिरकर 39,600 रुपये प्रति किलो व साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 1365 रुपये टूटकर 39,610 रुपये प्रति किलो बंद हुए। चांदी सिक्का भी टूटा और 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 71,000-72,000 रुपये (लिवाल-बिकवाल) प्रति सैकड़ा बंद हुए।