धुलिया (वाहीद कक्कर). दलित संगठन भारतीय संविधान संरक्षण समिति ने शहर पुलिस स्टेशन समीप डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा के सामने केंद्रीय मंत्री अंनत कुमार हेगड़े का पुतला दहन किया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय राज्य मंत्री हेगड़े को मंत्री पद से बर्ख़ास्त करने की मांग मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत जाधव के माध्यम से सौपे ज्ञापन में बताया गया है कि केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री भाजपा नेता अनंत कुमार हेगड़े द्वारा कर्नाटक में संविधान को बदलने के बाबत दिए गए बयान से दलित समाज नाराज हैं उन्हें तुरतं पद मुक्त किया जाए ।इस दौरान नाराज दलितों ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष मंत्री का पुतला दहन किया। बयान से आहत दलितों ने मंत्री विरुद्ध नारेबाजी किया। इस उपरांत विरोध प्रदर्शन करने वालों ने कहा कि जिस देश के संविधान को दुनिया के संविधानों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, उसे बदलने की बात कह कर मंत्री ने देश को खंडित करने की साजिश रची है। इस कार्यक्रम में एम जी धिवरे वाल्मीक दामोदर संजय पगारे भैया पारेराव शशिकांत वाघ संजय बैसाने सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारी उपस्थित रहे।