नई दिल्ली ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – टीवी शो शांति से फेम हासिल करने वाली एक्ट्रेस, क्रिकेट होस्ट मंदिरा बेदी ने फिर से एक बोल्ड फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर हो रहे जवाबी हमले का मुहं तोड़ ज़वाब दिया है.
यहाँ बता दें की मंदिरा बेदी ने हाल ही में 27 दिसंबर को ट्विटर पर एक फोटो शेयर की. इस तस्वीर में मंदिरा ने व्हाइट शर्ट पहन रखी है. फोटो में उनकी ब्रा दिख रही है. मंदिरा की उस फोटो पर ट्विटर यूजर्स ने कई तरह के भद्दे और आपत्तिजनक कमेंट कर उनकी फोटो को वल्गर बताया था. कई यूज़र्स ने तो सीमाएं लांघते हुए कहा कि क्लीवेज क्यों दिखा रही हो, तो किसी ने कहा कि बुड्ढी लग रही हो. वहीं कई ट्रोल्स ने तो इसे मंदिरा का पब्लिसिटी स्टंट तक बताया था. जिसके बाद से सबको उम्मीद थी कि मंदिरा इन ट्रोल्स को कोई जवाब जरूर देंगी. लेकिन मंदिरा ने अब एक नई बोल्ड फोटो डाल कर बिना कुछ कहे ही सब कह दिया. शेयर की गई इस नई फोटो में मंदिरा स्विमिंग पूल में बिकिनी पहने दिख रही हैं. टीवी और फिल्मों में काम कर चुकीं मंदिरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी फोटो को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
यह कोई पहला मौका नहीं है जब मंदिरा को इस तरह से ट्रोल का सामना करना पड़ा है। इसी साल मार्च में अपनी बेस्ट फ्रेंड को लिप पर किस करने के कारण भी मंदिरा ट्रोल हो गई थीं।
इससे पहले वर्ष 2011 के जनवरी माह में मंदिरा बेदी ने पॉप्युलर फैशन मैगजीन वोग के लिए टॉपलेस पोज देकर सनसनी फैला दी थी. मंदिरा बेदी के इस बोल्ड फोटो को वोग के जनवरी के इशू में कवर पेज पर जगह मिली थी . फोटो में मंदिरा पूरी तरह से टॉपलेस थीं। फोटो में उन्होंने सिर्फ एक शॉट स्कर्ट पहन रखी है. मंदिरा ने पत्रिका में अपने कुछ सीक्रेट्स भी शेयर करते हुए कहा था कि शॉट क्लॉथ्स, स्कीनी जीन्स और ड्रॉप वेस्ट ड्रेसेस उन्हें पसंद नहीं है.
विगत वर्ष 2016 में भी मंदिरा बेदी ने मालदीव में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाते हुए इन्स्ताग्राम पर अपनी बोल्ड फोटो डाल कर सुर्खियाँ बटोरी थीं. मंदिरा ने मालदीव में बिकनी शूट कराते हुए अपनी फोटो वाइरल की थीं.
मंदिरा बेदी के अब इस तरह की फोटो शेयर करने पर यूज़र्स इसे स्टंट मान रहे हैं.
