अकोला(तेज़ समाचार के लिए अवेस सिद्दीकी) :औदयोगिक वसाहत के विकास हेतू लगने वाली सभी चिजो की तात्काल दखल लेते हुए राज्या के औद्योगिक वसाहत के विकास हेतू राज्य शासन धडक कृती आराखडा तयार कर वसाहतो की समस्याए हल करने कटी बद्ध होने का प्रतिपादन उद्योग मंत्री ना.सुभाष देसाई ने किया यांनी विदर्भ मे पेहली बार ही अकोला इंडस्ट्रीज असो.की ओर से ५ से ७ जानवरी तक औद्योगिक वसाहत मे कृषी औद्योगिक यंत्र के तीन दिवसीय प्रदर्शनी मे औद्योगिक वसाहत के अप्पू पुतले के समीप प्रांगण मे शुक्रवार को प्रारंभ हुआ.इस समय प्रदर्शन के उदघाटन समारोह मे ना. देसाई बोल रहे थे प्रदर्शनी के स्वागताध्यक्ष पालकमंत्री डॉ.रणजीत पाटील के अध्यक्षता मे संपन्न इस उदघाटन समारोह के खास माहेमान के रूप मे विधायक.गोपीकिसन बाजोरिया,महापौर विजय अग्रवाल, जिल्हाधिकारी आस्तिककुमार पांडे, बुलढाना अर्बन परिवार के संस्थापक राधेशाम चांडक,असो.के संस्थापक अध्यक्ष भीमराव धोत्रे ,जनता बँके के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश गर्ग ,इंडस्ट्रीज असो के अध्यक्ष कैलास खंडेलवाल,प्रदर्शनी के संयोजक श्रीकांत पडगिलवार आदी मान्यवर उपस्थित थे
दीप प्रज्वलन से समारोह का प्रारंभ किया गया इस समय ना. देसाई ने औदयोगिक वसाहत के प्रादेशिक कार्यालय अकोला मे हो उद्योजकों की मांग शासन तत्व मे मान्य किए जाने की घोषणा करते हुए शासन निर्णय तक हफ्ते मे दोन दिन प्रादेशिक व्यवस्थापक यह अकोला मे रहेंगें ऐसी जानकारि दी तथा हवाई यातायात,पाणी आदी मसले जलद हल किए जाने के आश्वासन दिए तथा आयोजित प्रदर्शनी को शुभेच्छाए दि
इस समय विदर्भ चेंबर के अध्यक्ष विजय पनपालिया,जेष्ठ उद्योजक अशोक गुप्ता,बसंत बाचुका,अशोक दालमिया.रमाकांत खंडेलवाल,असो.के सहउपाध्यक्ष मनोज खंडेलवाल, मानद सचिव नितीन बियाणी,कोषाध्यक्ष राहुल मित्तल,सहसंयोजक कमलेश अग्रवाल, निखिल अग्रवाल,संजय शर्मा,किरीट मंत्री,राजेश बिलाला, नितीन बियाणी,द्वारका चांडक,विष्णू खंडेलवाल,रितेश गुप्ता,गिरीश जैन,अमित सराफ, संजय जैन,विनय अग्रवाल,शैलेश अग्रवाल,अमित बन्सल,किशोर अग्रवाल,केशव खटोड,नरेश बियाणी,नकुल खोवाल, कमल अग्रवाल,किरीट मंत्री, चेतन अग्रवाल,विशाल सोमाणी ,दिनेश राठी,कृष्णा खटोड,अमित सराफ,रितेश गुप्ता, विवेक दालमिया,कल्पेश टेकडीवाल,संतोष तोष्णीवाल, कांतीलाल गोरसिया,रवींद्र भाला, गोपाल भाला,संदेश खंडेलवाल, पंकज राठी, संजय साबद्रा ,संजय श्रावगी,विनय अग्रवाल,अमित पडगिलवार,नरेंद्र भाला,शिवदत्त मालगे समवेत व्यापार,उद्योग क्षेत्र के गणमान्य एव असो.के पदाधिकारी, सदस्य बडी संख्या मे उपस्थित थे।


