• ABOUT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY
  • TERMS & CONDITION
  • CONTACT US
  • ADVERTISE WITH US
  • तेज़ समाचार मराठी
Tezsamachar
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
Tezsamachar
No Result
View All Result

जीएजवी कंपनी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नवापुर में कर रही उत्खनन

Tez Samachar by Tez Samachar
January 9, 2018
in Featured, खानदेश समाचार, धुले, नंदुरबार
0
जीएजवी कंपनी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नवापुर में कर रही उत्खनन
प्रशासन की उदासीनता के चलते लाखो रूपेय प्रतिदिन का हो रहा राजस्व का नुकसान
पानबारा में अवैध खनन – सड़क ठेकेदार रातों-रात जेसीबी से खुदवा रहा है जंगल की मिट्टी ज़िला प्रशासन राजस्व विभाग द्वारा की जा रही अपने आर्थिक लाभ हेतु अनदेखी
धुलिया(तेज़ समाचार ज़िला सवांददाता वाहिद ककर ):नंदुरबार जिले में बड़े पैमाने में गौण खनिज का अवैध खनन हो रहा है। बावजूद इसके विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। अवैध खनन का कार्य सबसे ज्यादा  नवापुर तहसील क्षेत्र के विसरवाड़ी और पानबारा के आसपास के जंगलों में जीएजवी कंपनी प्रशासन की  आंखों में धूल झोंककर रात दिन राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए किया जा रहा है । रविवार अवकाश के दिन भी विसरवाड़ी इलाके में बिना नबंर प्लेट के डंपरों द्वारा अवैध रूप से उत्खनन कर मिट्टी का परिवहन जीएजवी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी पर पिछले दिनों अवैध मिट्टी मुरुम चोरी कर परिवहन के अपराध में धुलिया तहसील पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कराया गया था जिस मे पटवारी ने जीएजवी का एक डंपर भी जब्त किया था ।
धुलिया नंदुरबार जिले से नागपुर सूरत महमार्ग का फोरलेन का कार्य तेजी से चल रहा है जिसमें सड़क पर बड़े पैमाने पर लेवल करने हेतु ठेकेदार रातों-रात और चौबीसों घंटे जेसीबी से खुदवा रहा है जंगल की मिट्टी अवैध खनन मिट्टी मुरुम का कारोबार काफी दिनों से फल-फूल रहा है। विडम्बना यह है कि खनिज विभाग को इसकी जानकारी होने के बाद भी वे ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। जिसके कारण जीएजवी कंपनी  बेखौफ होकर खनन के कार्य को बिना नंबर प्लेट के डंपरों से अंजाम दे रही हैं ।
कहीं गिट्टी तो कहीं मैगनीज का हो रहा अवैध खनन, बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध खनन
जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी खोद कर सड़क को ऊंचा किया जा रहा है । मौके पर पहुँचे तेज समाचार न्यूज नेटवर्क के रिपोटर टीम ने देखा कि  विसरवाड़ी के पास पानबारा गाव की नदी किनारे स्थित जंगलों में अनेक स्थानों पर जीएजवी कंपनी ने मनमानी स्थानों पर जेसीबी मशीन से अवैध रूप अनुमति से भी अधिक मात्रा में मिट्टी खनन किया है । इस दौरान राजस्व विभाग विभाग के एक भी कर्मचारियों की ड्यूटी पर नजर नहीं आया बल्कि ठेकेदारों द्वारा सड़क पर आठ से दस डंपर लगा कर मिट्टी डाली जा रही है। इस लूट के पीछे राजस्व ,वन विभाग के बड़े अधिकारियों की मिली भगत का प्रमाण तब मिला जब पत्रकारों की एक टीम इस मामले को देखने जंगल में गयी। तभी जीएजवीके कर्मचारियों व जेसीबी से डम्परो में मिट्टी भराई में लगे लोग भाग खड़े हुए। जिस की सूचना नवापुर के तहसीलदार प्रमोद वसावे को दी गई जिस मे उन्होंने मौके पर राजस्व विभाग के मंडल अधिकारी को भेजने की बात कही । इधर, अवैध खनन से जो गड्ढे हो रहे हैं, वो ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। ऐसे गड्ढों से दुर्घटना भी हो सकती है , लेकिन माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। जिसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने नाम न छाप ने की शर्त पर बताया है कि तहसील दार की मिली भगत से नवापुर तहसील क्षेत्र के अनेक गावों में जीएजवी कंपनी अवैध रूप  कहीं गिट्टी तो कहीं मैगनीज का अवैध खनन, बड़े पैमाने पर हो रहा है । पिछले दिनों विसरवाड़ी के पास मेन तालाव गाव में जीएजवी कंपनी ने बिना किसी अनुमति के न ही ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पारित किए जंगल में एक पहाड़ पर गिट्टी स्टोन क्रेशर द्वारा अवैध खनन का प्लांट खड़े किया था जिस का  गाव के आदिवासियो ने कड़ा विरोध किया था लेकिन पुलिस ने ज्ञापन लेकर मामला दर्ज नही किया और रफादफा कर दिया । मेन तालाव परिसर के नागरिक ने आरोप लगाया है कि अशिक्षित होने का लाभ प्रशासन तथा जी एच वी कंपनी के अधिकारी उठा रहे और शासन के करोड़ों रुपये के राजस्व को चूना लगा रहे ।

पहाडिय़ों को किया खोखला

गौण खनिज माफिया ने विसरवाड़ी और पानबारा क्षेत्र में मुरुम और गिट्टी खनन के लिए पहाडिय़ों को खोखला कर दिया है। ये पहाडिय़ां यदि कभी भी धसकती है तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। खासतौर पर पानबाराके क्षेत्र में  मुरुम के अवैध खनन से हुए गड्ढे इसका उदाहरण बने हुए है। अवैध खनन से जो निर्मित गड्ढा, खोखली हुई पहाडिय़ों से हर समय हादसा होने की आशंका बनी हुई है। पूर्व में ग्रामीणों द्वारा इसकी ज़बानी
शिकायत भी की गई, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। मिट्टी के पहाड़ पर खड़े बिजली के खम्बों को भी जीएजवी कंपनी ने नही बख्शा है । हवा आंधी तूफान और बारिश में कभी भी यह ख़म्बे गिर सकते अथवा जमीन धस सकती है । जिस की ओर क्षेत्र के तहसीलदार वसावे ने अनदेखी कर रखी है ।इन दिनों चौतरफा लूट मची हुई है। राजस्व विभाग कर्मचारी अनदेखी कर जेबें भरने में लगे हैं इस प्रकार का आरोप नवापुर अंचल के आदिवासी इलाके के नागरिकों ने लागया है ।
         


नवापुर तहसील के पानबारा गाव में नदी के दमन की भूमि पर सूरत नगरपुर फोर लाइन का कार्ये आंरभ है जिसने जीएजवी कंपनी नियमों का उलँघन करते हुए रविवार को बड़े पैमाने पर अवैध रूप से उत्खनन कर रही है । तेज समाचार टीम ने तहसीलदार वसावे से बात की तो उन्होंने बताया है कि राज्य सरकार  का आदेश है कि राष्ट्रीय हित में
किसी भी प्रकार का कार्ये कर सकते हैं ।उसी प्रकार से मिट्टी उत्खनन 24 घँटे और किसी भी दिन कर सकते हैं ।  तेज समाचार ब्यूरो वाहिद काकर ने तहसीलदार प्रमोद वसावे को बताया है कि रविवार को अवकाश के कारण उत्खनन नही कर सकते हैं । इस प्रकार का शासन आदेश है और जीएजवी नियमों की धज्जियां उड़ाते करोड़ों रुपए के राजस्व को चुना लगा रही है । जिस पर तहसीलदार वसावे ने मौके पर मण्डलाधिकारी को स्थिति का जायज़ा लेने भेजने की कही लेकिन एक घंटे से भी अधिक समय होने के उपरांत भी राजस्व विभाग का एक भी अधिकारी स्थितियों का जायजा लेने नही आया । जिस से राजस्व विभाग की मिलीभगत साफ नजर आती है ।


Previous Post

महाराष्ट्र में सफल नहीं होने देंगे मेवाणी-खालिद-आंबेडकर का षडयंत्र

Next Post

कुशल युवा शक्ति की देश को जरूरत : देवेंद्र फडणवीस

Next Post
कुशल युवा शक्ति की देश को जरूरत : देवेंद्र फडणवीस

कुशल युवा शक्ति की देश को जरूरत : देवेंद्र फडणवीस

  • Disclaimer
  • Privacy
  • Advertisement
  • Contact Us

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.

No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.